सड़क दुर्घटना मे मृत परिजनों के दुःखद घड़ी में प्रकाश इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने फिर बढ़ाया मदद का हाथ….
CG Samachar24.in
संचालक :- दीपक गुप्ता…✍️
सूरजपुर / भैयाथान :- बीते 23 अक्टूबर 2025 को दर्रीपारा निवासी चंद्रगुप्त देवांगन का एक सड़क हादसा में आकस्मिक निधन हो गया।
उनका असमय निधन हो जाना परिवार एवं समस्त ग्रामवासी गहरे शोक में डूबे हुए हैं।
वहीं स्वर्गीय चंद्रगुप्त देवांगन अपने पीछे पत्नी, एक पुत्री एवं दो पुत्रों को छोड़ गए हैं। परिवार में पुत्री के विवाह की तैयारी चल रही थी, किंतु इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना ने सबको दिल को झकझोर कर रख दिया यह घटना ने दुख और सदमे में डाल दिया है।

इस कठिन घड़ी में प्रकाश इंडस्ट्रीज लिमिटेड भास्करपारा कोल माइंस के प्रतिनिधियों ने शोक-संतप्त परिवार से मुलाकात कर संवेदना व्यक्त की तथा परिवार को 10,000 रुपये की आर्थिक सहायता राशि प्रदान किया है और परिवार को ढाढस बंधाया। साथ ही ईश्वर से स्वर्गीय चंद्रगुप्त देवांगन की आत्मा को शांति प्रदान करें एवं शोकाकुल परिवार को इस अपार दुःख सहने की शक्ति दें।

