Headlines

तेजतर्रार पत्रकार कुमार जितेन्द्र बने ‘प्रदेश संरक्षक’ पत्रकार सुरक्षा सेवा समिति छत्तीसगढ़ ने सौंपी अहम जिम्मेदारी….

CG Samachar 24.in

संचालक :- दीपक गुप्ता….✍️

रायपुर / अंबिकापुर / सूरजपुर :- छत्तीसगढ़ के निर्भीक, निष्पक्ष और जनहित के मुद्दों पर मुखर रहने वाले वरिष्ठ पत्रकार कुमार जितेन्द्र को पत्रकार सुरक्षा सेवा समिति छत्तीसगढ़ का प्रदेश संरक्षक नियुक्त किया गया है। यह नियुक्ति संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनोद वर्मा की सहमति एवं संतुष्टि के आधार पर प्रदेश अध्यक्ष नवीन राजपूत द्वारा की गई।

संगठन ने जताया विश्वास :- प्रदेश अध्यक्ष नवीन राजपूत ने नियुक्ति पत्र जारी करते हुए कहा जायसवाल एक तेजतर्रार, निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकार हैं, जो जनहित के मुद्दों पर सदैव मुखर रहते हैं। संगठन को उनसे बड़ी उम्मीदें हैं कि वे प्रदेशभर के पत्रकारों को जोड़ते हुए भाईचारा, एकजुटता और संगठनात्मक सशक्तिकरण के लिए निष्ठा से कार्य करेंगे।”

उन्होंने आगे कहा कि पत्रकार सुरक्षा सेवा समिति का मुख्य उद्देश्य पत्रकारों की सुरक्षा, उनके अधिकारों की रक्षा और सम्मान की गारंटी सुनिश्चित करना है। समिति चाहती है कि छत्तीसगढ़ में पत्रकारों के लिए एक सुरक्षित और सम्मानजनक कार्यपर्यावरण स्थापित हो, और इसमें कुमार जितेन्द्र की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण होगी।

सम्मान के साथ बड़ी जिम्मेदारी भी” — कुमार जितेन्द्र :- नव नियुक्त प्रदेश संरक्षक कुमार जितेन्द्र ने संगठन के राष्ट्रीय और प्रदेश नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि “यह मेरे लिए केवल सम्मान नहीं, बल्कि एक बड़ी जिम्मेदारी भी है। मैं संगठन के सभी पदाधिकारियों और पत्रकार साथियों के साथ मिलकर पत्रकारों की आवाज़ को और बुलंद करने में कोई कसर नहीं छोड़ूंगा। पत्रकारों की सुरक्षा, सम्मान और एकजुटता के लिए मैं हमेशा अग्रसर रहूंगा।”

उन्होंने आगे कहा कि आज के दौर में पत्रकारिता चुनौतियों से घिरी है, ऐसे में संगठित रहकर ही पत्रकार अपने अधिकार और गरिमा की रक्षा कर सकते हैं।

प्रदेश भर के पत्रकारों ने दी शुभकामनाएँ :- कुमार जितेन्द्र की इस नियुक्ति पर प्रदेशभर से पत्रकारों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने उन्हें बधाई दी। सभी ने विश्वास जताया कि उनके नेतृत्व में संगठन नई ऊँचाइयों को छुएगा और पत्रकारों के अधिकारों की लड़ाई को नई दिशा मिलेगी।

बहुआयामी योगदान :- कुमार जितेन्द्र केवल एक सक्रिय पत्रकार ही नहीं, बल्कि कई संगठनों में महत्वपूर्ण दायित्व निभा रहे हैं। वे छत्तीसगढ़िया पत्रकार संघ के मुख्य सलाहकार, नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के संरक्षक, भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के संरक्षक और छत्तीसगढ़ की सबसे बड़ी वेब मीडिया इकाई मीडिया सम्मान परिवार के संस्थापक भी हैं।

उनका कहना है कि  “छत्तीसगढ़ में पत्रकारों के बीच एकता ही हमारी सबसे बड़ी ताकत है। जब हम सब एकजुट होकर खड़े होंगे, तब किसी भी पत्रकार को अन्याय या अत्याचार का सामना अकेले नहीं करना पड़ेगा।”

पत्रकारों की सुरक्षा अब आंदोलन का विषय :- कार्यक्रम के अंत में समिति के पदाधिकारियों ने कहा कि आने वाले समय में पत्रकार सुरक्षा सेवा समिति राज्य के सभी जिलों में पत्रकार सुरक्षा कानून के लिए अभियान चलाएगी। इस दिशा में कुमार जितेन्द्र के नेतृत्व में एक विस्तृत कार्ययोजना तैयार की जा रही है।

सरगुजा के तेजतर्रार पत्रकार कुमार जितेन्द्र की यह नियुक्ति न केवल उनके व्यक्तिगत समर्पण की पहचान है, बल्कि छत्तीसगढ़ के पत्रकार समुदाय के लिए एक प्रेरणा है — कि सच्ची पत्रकारिता केवल कलम से नहीं, बल्कि संगठन और संघर्ष से भी की जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top