धर्म परिवर्तन कराने को लेकर शिकायत दर्ज पुलिस ने चार आरोपितों को किया गिरफ्तार…
CG Samachar24.in
संचालक :- दीपक गुप्ता…✍️
सूरजपुर :- जिले के भटगांव थाना क्षेत्र के प्रार्थी सूरेश कुमार पिता कुवंर साय जाति उरांव उम्र 35 वर्ष निवासी बुंदिया निवासी ने लिखित आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि 19 अक्टूबर को सुबह 8:00 बजे उसके गांव का सुरेश पिता बाबूलाल उसके घर आकर बोला कि तुम्हे बच्चू उराव के घर बुला रहे हैं तब प्रार्थी बच्चों के घर गया तो वहां पर बज्जू मिंज, जीवन लकड़ा, शिव टोप्पो, धीरन टोप्पो मिले और उनके द्वारा बोला गया कि हिंदू धर्म के देवी देवताओं को मानने से कोई फायदा नहीं है हमेशा परेशानी बीमारी एवं गरीबी रहता है इससे अच्छा है कि आप लोग ईसाई धर्म को अपना लो ईसाई धर्म अपना लेने से आप सभी लोग सभी प्रकार की बीमारी एवं गरीबी दूर हो जायेंगे एवं गांव में सरकारी जमीन का पट्टा भी बन जाता है गांव के ही फूल कंवर एवं उसका पति बिरजू लोगों के नाम पर सरकारी जमीन का पट्टा बन गया है वे लोग धर्म परिवर्तन करके ईसाई बन गए हैं इसलिए अपना धर्म हिंदू से ईसाई धर्म अपना लो जो अपने घर में लोगों को झूठा प्रलोभन देकर गांव के भोले-भाले लोगों को धर्म परिवर्तन कर रहे हैं।

पुलिस अधीक्षक प्रशांत कुमार ठाकुर के निर्देश पर प्रार्थी के रिपोर्ट पर धारा 299, 354, 196, 197 3(5) बीएस कायम कर विवेचना कर आरोपियों के खिलाफ अपराध धारा सदर का अपराध घटित करना सबूत पाए जाने पर आरोपी बज्जू मिज पिता स्व. फउदा 45 वर्ष ग्राम बुंदिया उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम बुंदिया के कब्जे से ईसाई धर्म पुस्तक बाइबल एवं एक नग कापी जप्त कर आरोपी बज्जू पिता फउदा 45 वर्ष, शिवा पिता पांडू 56 वर्ष, जीवन लकड़ा पिता अघनु दिन टोप्पो पिता शिव टोप्पो सभी ग्राम बुंदिया थाना भटगांव को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। इस कार्रवाई में भटगांव थाना प्रभारी सफ़राज फिरदौसी एवं समस्त पुलिसकर्मियों की अहम भूमिका रही ।

