Headlines

कार और ट्रक मे भीषण  टक्कर एयरबैग खुलने से बची कार सवारों की जान……

CG Samachar24 .in

संचालक :- दीपक गुप्ता…✍️

सूरजपुर / भैयाथान :- पटना-भैयाथान मार्ग पर स्थित ग्राम बसकर मोड़ बीते कई वर्षों से लगातार दुर्घटनाओं का कारण बना हुआ है।

यह तीव्र और अचानक मोड़, सड़क की तकनीकी खामियों के कारण वाहन चालकों के लिए खतरनाक साबित हो रहा है। इसके बावजूद अब तक संबंधित विभाग की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

हाल ही में महाराष्ट्र से बिहार जा रही एक कार इसी मोड़ पर सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। गनीमत रही कि एयरबैग खुलने के चलते सभी यात्री सुरक्षित बच निकले। हादसे के बाद यात्री दूसरी गाड़ी से रवाना हुए, जबकि क्षतिग्रस्त कार मौके पर ही छोड़ दी गई। ग्रामीणों का कहना है कि मोड़ पर स्पीड ब्रेकर, चेतावनी संकेत और उचित साइन बोर्ड नहीं होने से हादसों की संभावना बनी रहती है। ग्रामीणों ने विभाग से इस मोड़ को दुरुस्त करने और आवश्यक सुरक्षा उपाय करने की मांग की है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top