Headlines

साइकिल मिलने से छात्राएं अब समय पर पहुंच सकेंगी स्कूल – सुनील साहू….

CG Samachar 24.in

संचालक :- दीपक गुप्ता….✍️

सूरजपुर / भैयाथान :- हायर सेकेंडरी स्कूल बड़सरा में बालिका शिक्षा को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से शासन की महत्वाकांक्षी सरस्वती साइकिल योजना के तहत 30 नवप्रवेशी नवमी कक्षा की छात्राओं को नि. शुल्क साइकिल वितरित की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा मंडल अध्यक्ष सुनील साहू ने कहा कि बालिकाओं की शिक्षा को आगे बढ़ाने के लिए सरस्वती साइकिल योजना भाजपा सरकार की एक दूरदर्शी पहल है।

इस योजना से ग्रामीण क्षेत्रों की बालिकाएँ अब समय पर विद्यालय पहुँच पा रही हैं और आत्मनिर्भर बन रही हैं। उन्होंने कहा कि साइकिल मिलने से बालिकाओं के चेहरों पर खुशी झलक रही है।
इस अवसर पर सर्व यादव समाज के जिलाध्यक्ष रामाशंकर यादव ने छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि अध्ययन अध्यापन में किसी प्रकार की कठिनाई न हो, इसलिए शासन द्वारा यह साइकिल दी जा रही है। एसएमडीसी अध्यक्ष शिव कुमार पांडेय ने छात्राओं को लगन से अध्ययन करने और आगामी बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में विद्यालय के प्राचार्य बर्नाड कुजूर, व्याख्याता एसके पांडेय, शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं बड़ी छात्र – छात्राएं उपस्थित रहे  ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top