Headlines

शासकीय भूमि पर अतिक्रमण हटाने पहुंचा प्रशासन 9 व्यक्तियों द्वारा कब्जा कर लगाई गई थी धान की फसल कब काटने की थी तैयारी…..

CG Samachar24.in

संचालक :- दीपक गुप्ता…✍️

सूरजपुर :- विकासखंड भैयाथान अंतर्गत ग्राम पंचायत जूर में लगभग 56 एकड़ शासकीय भूमि पर ग्राम के ही कुछ लोगों द्वारा किए गए अतिक्रमण को लेकर ग्रामवासियों ने कलेक्टर, एसपी एवं एसडीएम से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की थी। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए प्रशासन ने गुरुवार को राजस्व एवं पुलिस अमले के साथ मौके पर पहुंचकर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की। मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम जूर की शासकीय भूमि पर 9 व्यक्तियों द्वारा कब्जा कर धान की फसल बोई गई थी। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि अतिक्रमणकारी फसल की कटाई करने की तैयारी में थे। इस पर ग्रामवासी एकजुट होकर प्रशासन से हस्तक्षेप की गुहार लगाई और चेतावनी दी कि यदि प्रशासन कार्रवाई नहीं करता, तो वे स्वयं फसल की कटाई कर भूमि को मुक्त कराएंगे। ग्रामीणों की शिकायत पर एसडीएम चांदनी कंवर ने पुलिस बल एवं राजस्व टीम के साथ जूर पहुंचकर कार्रवाई की। उन्होंने बताया कि 56 एकड़ भूमि में से लगभग 7 एकड़ पर धान की फसल बोई गई थी, जिसे काटकर जप्त करने की कार्रवाई की जा रही है। वहीं कुछ प्लॉटों से संबंधित प्रकरण न्यायालय में लंबित हैं, जबकि शेष भूमि पर किसी प्रकार की खेती नहीं की गई है।

बीते वर्ष अतिक्रमण हटाने पहुंचा था प्रशासन, जमकर चले थे लाठी डंडे :- बीते वर्ष अतिक्रमण हटाने के दौरान ग्राम पंचायत जूर में ग्रामीण व अतिक्रमणकारियों के बीच जमकर लाठी डंडे चले थे जिसमें दो पुरुष व दो महिला घायल हो गए थे। वहीं दूसरी ओर पटवारी के कार का शीशा भी तोड़ दिए थे। इस वर्ष इस प्रकार की घटना की पुनरावृति न हो इसे ध्यान में रखते हुए काफी संख्या में पुलिस बल मंगा कर ग्राम में तैनात कर दिया गया। तथा गांव के कुछ लोगों को चौकी बुलाकर समझाइश भी दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top