फुड पाईजिग से महिला की मौत नन्ही बेटी और पति गंभीर….
CG Samachar 24.in
संचालक :- दीपक गुप्ता….✍️
सूरजपुर :- जिले के दुरांचल पहाड़ी क्षेत्र ओड़गी विकासखंड के भांडी ग्राम पंचायत में फूड पॉइजनिंग ने एक परिवार को तबाह कर दिया। भाडी ग्राम पंचायत के पनिका पारा निवासी 30 वर्षीय प्रीति की दस्त और उल्टी की शिकायत के बाद फौरन अस्पताल हेतु ले जाया जा रहा था लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत हो गई। पति और नन्ही बेटी की हालत गंभीर, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया स्थानीय सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार पीड़ित परिवार दस्त से जूझ रहा था, लेकिन वक्त रहते इलाज न मिलने के कारण ये हृदय विदारक हादसा हो गया ।

वहीं दूसरी तरफ मामले की गंभीरता को देखते हुए
सीएचएमओ के निर्देश पर विकासखंड चिकित्सा अधिकारी के द्वारा तुरंत कैंप लगाया गया जहां जांच में करीब नौ अन्य मरीज दस्त से पीड़ित मिले, जिनका इलाज जारी है। स्वास्थ्य विभाग को आशंका है कि दूषित पानी या खाना इसकी वजह हो सकता है। मामले की गंभीरता को देखते हुए गांव में साफ-सफाई और जागरूकता पर विशेष रूप से जोर दिया जा रहा है। गांव में स्वास्थ्य विभाग की टीम तैनात है, ताकि हालात और न बिगड़ें

