नदी मे डुबने से 10 वर्षीय मासूम की मौत डीडीआरएफ की टीम खोजबीन में जुटी गांव मे बच्चे के सलामती के लिऐ की जा रही है ईश्वर से प्रार्थना….
CG Samachar 24.in
संचालक :- दीपक गुप्ता….✍️
सूरजपुर :- जयनगर पुलिस थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कोरया आमापारा का सन्नाटा आज एक मासूम की गुमशुदगी ने चीर दिया। मिली जानकारी के अनुसार इस गांव में नदी में नहाने के लिए करीब 10 वर्षीय मासूम बच्चा लहरों की चपेट में आ गया। डूबने के बाद से वह गुमशुदा है, और अब पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन जोरों पर है।

डीडीआरएफ की टीम नदी के हर कोने को छान रही हैं, लेकिन अब तक बच्चे का कोई सुराग नहीं मिला। परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है, और गांववासी दुआओं में डूबे हुए हैं ।

