मध्यप्रदेश के दमोह आरसेटी में 30 दिवसीय राजमिस्त्री प्रशिक्षण संपन्न छत्तीसगढ़ के सूरजपुर से ट्रेनर अधिकारी उमेन रजा ने जिले का नाम किया रौशन…
CG Samachar24.in
संचालक :- दीपक गुप्ता…✍️
सूरजपुर :- ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण केंद्र दमोह द्वारा ( आरसेटी ) के माध्यम से आजीविका मिशन के सहयोग से 30 दिवसीय राजमिस्त्री के प्रशिक्षण का आयोजन किया गया जिसमें समस्त विकास खंड से 21 प्रशिक्षणार्थियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया इसी क्रम में ट्रेनर अधिकारी उमेन रजा ने प्रशिक्षणार्थियों को मध्यप्रदेश राज्य के दमोह जिले में जाकर ट्रेनिंग दिया और उन्हे प्रशिक्षण प्रमाण पत्र प्रदान कर जिले के भवराही गांव का नाम रौशन किया ।

प्रशिक्षण के समापन अवसर पर आजीविका मिशन के जबेरा विकासखंड प्रबंधक़ धर्मेन्द्र मिश्रा ने इस अवसर पर सभी प्रतिभागियों क़ो प्रशिक्षण पूर्ण होने पर शुभकामनायें देते हुए कहा की आप आरसेटी की और से संदेश वाहक बनकर गांव के बेरोजगार युवाओं क़ो सेंटर में प्रशिक्षण हेतु भेजे जिससे स्किल इंडिया का कार्य आगे बढ़े और युवाओं क़ो रोजगार मिले जैसा की आप सभी जानते है की आजीविका मिशन रोजगार मेलो के माध्यम से यह कार्य लगातार कर रहा है इस अवसर पर आरसेटी की डायरेक्टर सुश्री स्वाति भोला ने कहा की आरसेटी लगातार प्रशिक्षण के माध्यम गांव के बेरोजगार युवाओं की स्किल क़ो बढ़ाने का कार्य कर रहा है जिसमे संस्थान में पूरी सुविधाए प्रतिभागियों को दीं जा रही है और प्रशिक्षण उपरांत बैंक लिंकेज भी कराया जा रहा है प्रशिक्षण क़ो सफल बनाने में देवेंद्र सोनी, सुधीर नामदेव फेकल्टी , अशोक सोनी , राजेंद्र चौरसिया कार्यालय सहायक का सराहनीय योगदान रहा।

