Headlines

ढाई हजार शिक्षकों की संवेदना पाकर दिवंगत शिक्षक के परिवार की आंखे हुई नम…..

CG Samachar 24.in

संचालक :- दीपक गुप्ता….✍️

सूरजपुर :- मानवता की मिसाल बन चुकी संयुक्त संवेदना समिति सूरजपुर ने दिवंगत शिक्षकों के परिवारों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता निभाते हुए एक बार फिर सहयोग की मिसाल पेश की। शासकीय प्राथमिक शाला हर्रापारा, विकासखण्ड भैयाथान के प्रधान पाठक एवं संकुल समन्वयक स्व. राम यादव सिंह के आकस्मिक निधन उपरांत समिति के पदाधिकारियों ने उनके गृह ग्राम भैयाथान पहुँचकर श्रद्धांजलि अर्पित की। उपस्थित सभी सदस्यों ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की तथा उनकी पत्नी श्रीमती पिंकी यादव को समिति की ओर से एक लाख रुपये की संवेदना राशि प्रदान की गई। जिले के शिक्षको का अपने दिवंगत शिक्षक साथी के प्रति प्यार और संवेदना प्रगट करने के इस मानवीय तरीके को देखकर पूरे परिवार की आंखे नम हो गई और संवेदना राशि प्रदान करने आये शिक्षक गण भी अपने आंसुओ को रोक नही पाए।

समिति के ब्लॉक अध्यक्ष सुरेंद्र दुबे एवं कार्यकारी ब्लॉक अध्यक्ष कुलदीप सिंह ने बताया कि वर्ष 2018 में शिक्षाकर्मी से शिक्षक पद पर संविलयन हुए शिक्षकों की आर्थिक स्थिति, बढ़ती उम्र के साथ जिम्मेदारियों के बोझ तले सिमट के रह गई है ऐसे में किसी शिक्षक की मृत्यु पर उसके परिवार को आर्थिक मानसिक त्रासदी का सामना करना पड़ता है। इस बढ़ती आर्थिक चुनौतियों को देखते हुए संयुक्त शिक्षक संघ सूरजपुर के जिला अध्यक्ष सचिन त्रिपाठी की पहल पर यह योजना 2021में प्रारंभ की गई। इसमें 500 रुपये वार्षिक सदस्यता शुल्क देकर शिक्षक समिति का सदस्यता ग्रहण करते हैं तथा सदस्यता ग्रहण करने वाले किसी भी सदस्य की मृत्यु होने पर उनके परिवार को एक लाख रुपये की संवेदना राशि, लंबित सेवा लाभों के त्वरित भुगतान और आश्रित को अनुकम्पा नियुक्ति दिलाने में सहायता प्रदान की जाती है।
वर्ष 2021 से अब तक इस योजना के अंतर्गत 22 शिक्षक परिवारों को सहयोग प्रदान किया जा चुका है और 2500 से अधिक शिक्षक इस समिति से जुड़ चुके हैं।

इस अवसर पर संयुक्त संवेदना समिति के जिला अध्यक्ष सचिन त्रिपाठी, विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी फूल साय मराबी, सहायक विकास खण्ड अधिकारी घनश्याम सिंह, बीआरपी विनोद यादव, कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ब्लॉक अध्यक्ष सतीश प्रताप सिंह, संयुक्त संवेदना जिला उपाध्यक्ष गिरवर यादव, कोषाध्यक्ष भुवनेश्वर सिंह, सचिव राधेश्याम साहू, संधारी देवांगन, भैयाथान ब्लॉक अध्यक्ष सुरेंद्र दुबे, कार्यकारी ब्लॉक अध्यक्ष कुलदीप सिंह, ओड़गी ब्लॉक अध्यक्ष मो. महमूद, दीपन राजवाड़े, कुंजलाल यादव, शैलेश साहू, प्रमोद दुबे, यशवंत प्रताप सिंह, अमर नाथ चौबे, जुगेंद्र सोनी, रज्जाक अंसारी, चंद्र प्रकाश, शिव प्रताप, छत्रपाल, श्याम सिंह, धीरेन्द्र कुशवाहा, देव चरन कुशवाहा, राय सिंह, पतराम सिंह, विनोद दुबे, बृजेश पांडेय, महेश एक्का, राजू , चन्द्र प्रकाश कुजूर, रवींद्र सिंह, कन्हैया लाल, लखन लाल यादव, बेचन कुशवाहा, अनिल अग्रवाल, राजा राम, पंकज सिंह, ईश्वर चंद यादव सहित अन्य सदस्य शिक्षक गण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top