Headlines

जान जोखिम में डाल नाला पार कर स्कूल जा रहे बच्चे वर्षो से लंबित है पुलिया की मांग सूध लेने वाला कोई नही…

CG Samachar24.in

संचालक :- दीपक गुप्ता…✍️

सूरजपुर :- जिले अंतर्गत प्रेमनगर विकासखंड के ग्राम महेशपुर में स्थित प्राथमिक शाला के बच्चों को शिक्षा के लिए हर दिन जान जोखिम में डाल नाला पार करना पड़ रहा है। पिछले दिनों हुई तेज बारिश के कारण नाले में आए बहाव ने बच्चों की सुरक्षा को गंभीर खतरे में डाल दिया। शल्यापारा वार्ड क्रमांक 09 के ग्रामीणों और बच्चों ने प्रशासन से अपील है कि उनके सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जल्द ही पुल का निर्माण कराया जाए।

महेशपुर गांव के शल्यापारा वार्ड क्रमांक 09 से स्कूल जाने के लिए बच्चों को 2 किलोमीटर की दूरी तय करनी होती है, जिसमें उन्हें जर्जर सड़क और एक खतरनाक नाला पार करना पड़ता है। हाल ही में, 15 अगस्त के दिन स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जब बच्चे स्कूल जा रहे थे, तब रात में हुई बारिश की वजह से नाले में पानी का बहाव तेज हो गया। बच्चों को गोद में छोटे बच्चों को उठाकर और जूते हाथ में पकड़कर नाला पार करना पड़ा। नाला का बहाव तेज होने से बच्चों को नाला में बह जाने का डर भी रहता है, साथ ही उनकी शिक्षा पर भी असर डाल सकता है।

शल्यापारा के ग्रामीणों ने बताया, “इस गांव में लंबे समय से पुल निर्माण की मांग की जा रही है। हमने स्थानीय नेताओं और जनप्रतिनिधियों को 10-15 सालों से इस समस्या को रखते रहे है कि कृपया पुल का निर्माण कराएं, लेकिन हमें केवल झूठे आश्वासनों के अलावा कुछ नहीं मिला।” उन्होंने कहा कि नाले को पार करने में परेशानी का सामना करने वाले 30-35 बच्चों के अभिभावकों को चिंता सताती रहती है कि कहीं कोई हादसा न हो जाए।

महेशपुर के शल्यापारा वार्ड क्रमांक 09 में कुल 20-30 घर हैं और उनके सभी बच्चे गोटियापारा प्राथमिक शाला में पढ़ाई के लिए जाते हैं। ग्रामीणों का कहना है कि जब नाले में तेज बहाव होता है, तो पानी की ऊंचाई छाती तक पहुंच जाती है और वे स्वयं भी इसे पार नहीं कर पाते।

ग्रामीण प्रेम राजवाड़े बताते हैं कि “हम बच्चों को पढ़ाई के लिए भेजते हैं, लेकिन रोज डर बना रहता है कि कहीं कोई हादसा न हो जाए।”
इस समस्या का समाधान नहीं होने की स्थिति में बच्चों का भविष्य खतरे में पड़ सकता है। इसलिए, ग्रामीणों ने प्रशासन और स्थानीय नेताओं से एक बार फिर अपील की है कि वे जल्द से जल्द नाले के लिए पुल का निर्माण करवाने की दिशा में ठोस कदम उठाएं, ताकि बच्चे सुरक्षित रूप से अपने स्कूल जा सकें और अपनी शिक्षा जारी रख सकें।

गांव वालों की आवाज सुनकर क्या प्रशासन उचित कदम उठाएगा? क्या स्थानीय नेताओं को इस गंभीर समस्या का समाधान करने की जिम्मेदारी का एहसास होगा? यह सवाल आज महेशपुर शल्यापारा वार्ड क्रमांक 09 गांव के हर निवासी के मन में हैं। समय रहते यदि कार्रवाई नहीं की गई, तो आने वाले दिन बच्चों के लिए और भी कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है।

ग्रामीणों ने प्रशासन से अपील की है कि पुल का निर्माण जल्द कराया जाए, ताकि स्कूली बच्चों की ज़िंदगी खतरे में न पड़े और उनकी पढ़ाई सुचारू रूप से जारी रह सके।
CG Samachar24.in को यह जानकारी हमारे सहयोगी राजेश सारथी ने दी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top