राशन के कालाबाजारी का भंडाफोड़ ग्रामीणों ने राशन दुकान से चावल , चना , शक्कर ले जाते पिकअप को पकड़ा…
CG Samachar 24.in
संचालक : – दीपक गुप्ता….✍️
सूरजपुर :- जिले के नमदगिरी ग्राम पंचायत में रविवार को सरकारी राशन की कथित कालाबाजारी का मामला सामने आने के बाद हड़कंप मच गया। जागरूक ग्रामीणों ने एक राशन दुकानदार को लगभग 10 बोरी चना, 4 बोरी चावल और 2 बोरी शक्कर एक पिकअप वाहन में लोड करते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। ग्रामीणों ने तत्काल वाहन को रोकते हुए जमकर हंगामा और विरोध प्रदर्शन किया।
घटना की जानकारी फैलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जुट गए और राशन दुकानदार पर गरीब हितग्राहियों के नाम पर आए राशन को महंगे दामों पर खुले बाजार में बेचने का आरोप लगाया। ग्रामीणों का कहना था कि कई पात्र हितग्राहियों को अब तक राशन नहीं मिला है, जबकि दूसरी ओर दुकानदार कालाबाजारी में लिप्त पाया गया।

ग्रामीणों के दबाव और नाराजगी को देखते हुए दुकानदार ने आनन-फानन में पिकअप से राशन उतार लिया, लेकिन इससे ग्रामीणों का आक्रोश कम नहीं हुआ। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने जिला प्रशासन से मामले की गहराई से जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
इस पूरी घटना ने क्षेत्र में सरकारी राशन वितरण प्रणाली की पारदर्शिता पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ तो वे आंदोलन करने को विवश होंगे।
इधर, जिला खाद्य विभाग के अधिकारी संदीप भगत ने पत्रकारों को बताया कि मामले की जांच प्रारंभ कर दी गई है और दोषियों पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
