Headlines

अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर पलटी एक की मौत दुसरा घायल….

CG Samachar 24.in

संचालक :- दीपक गुप्ता…✍️

सूरजपुर :- जिले के प्रेमनगर विकासखंड अंतर्गत श्यामपुर के पास एक भीषण सड़क हादसे ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया। तेज रफ्तार ट्रैक्टर के अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलटने से एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल होकर अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहा है। हादसा शनिवार का उस वक्त हुआ, जब मनिहारीडांड गांव से खेत की जुताई कर उमेश्वरपुर लौट रहे दो युवक, जिनमें चालक भी शामिल था, तेज रफ्तार ट्रैक्टर पर सवार थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, श्यामपुर के नजदीक मुख्य मार्ग पर चालक ने अचानक नियंत्रण खो दिया, और ट्रैक्टर गहरे गड्ढे में जा गिरा।

भारी-भरकम वाहन के पलटने से दोनों युवक इसके चक्कों के नीचे दब गए। हादसे की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए ग्रामीणों की मदद से ट्रैक्टर को हटाया, लेकिन तब तक एक युवक की सांसें थम चुकी थीं। मृतक की पहचान उमेश्वरपुर निवासी के रूप में हुई है। वहीं, गंभीर रूप से घायल दूसरे युवक को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है। इस दुखद घटना ने मृतक के परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, और गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की गहन जांच शुरू कर दी है। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि हादसे का कारण चालक की लापरवाही थी या सड़क की खराब स्थिति ने इस त्रासदी को जन्म दिया। कुलमिलाकर यह हादसा एक बार फिर तेज रफ्तार और सड़क सुरक्षा के प्रति लापरवाही के खतरों को उजागर करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top