परीक्षा देने घर से निकली अपहृत नाबालिग छात्रा लखनऊ में मिली आरोपी साहिल गिरफ्तार….
CG Samachar 24.in
संचालक :- दीपक गुप्ता….✍️
सूरजपुर :- जिले के प्रेमनगर थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहाँ एक नाबालिग लड़की परीक्षा देने के बाद अपने घर नहीं लौटी थी। पुलिस की गहन जाँच के बाद उसे उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से सकुशल बरामद कर लिया गया है, वहीं एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस के अनुसार, प्रेमनगर निवासी एक व्यक्ति ने थाने में अपनी बेटी के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उसने बताया कि उसकी बेटी परीक्षा देने के लिए घर से निकली थी, लेकिन परीक्षा के बाद वह वापस नहीं आई। काफी खोजबीन के बाद भी जब वह नहीं मिली, तो परिवार को शक हुआ कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसे बहला-फुसलाकर अगवा कर लिया है। इस सूचना पर, प्रेमनगर थाने में गुम इंसान की रिपोर्ट दर्ज की गई और बाद में अपहरण की धारा 137(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया।

घटना की गंभीरता को देखते हुए, डीआईजी और एसएसपी सूरजपुर प्रशांत कुमार ठाकुर ने तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो और एसडीओपी प्रेमनगर नरेंद्र सिंह पुजारी के मार्गदर्शन में पुलिस की एक विशेष टीम गठित की गई। टीम ने तकनीकी संसाधनों का उपयोग करते हुए लापता लड़की की तलाश शुरू की। तकनीकी जाँच से पता चला कि नाबालिग लड़की की लोकेशन लखनऊ, उत्तर प्रदेश में है। इसके बाद, पुलिस टीम बिना देरी किए लखनऊ के लिए रवाना हुई। सघन तलाशी अभियान के बाद, पुलिस ने आरोपी 22 वर्षीय साहिल उर्फ अमन को हिरासत में लिया और उसके कब्जे से नाबालिग लड़की को सकुशल बरामद कर लिया। साहिल लखनऊ का ही रहने वाला है।
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उस पर धारा 65(1), 87 बीएनएस के साथ-साथ पॉक्सो एक्ट की धारा 6 के तहत भी मामला दर्ज किया गया है। इस सफल ऑपरेशन में थाना प्रभारी विराट विशी, एएसआई रंजीत सोनवानी, प्रधान आरक्षक विनय किस्पोट्टा, आरक्षक रौशन सिंह, नागेन्द्र प्रसाद राजवाड़े, बृजेश काशी, महिला आरक्षक सिंधू कुजूर और अंजू सिंह की टीम ने सराहनीय भूमिका निभाई।
