बदहाल सड़क पैदल चलना भी मुश्किल आवागमन बाधित मनरेगा योजना से मरम्मत कराने की मांग…..
CG Samachar 24 in
संचालक :- दीपक गुप्ता….✍️
सूरजपुर :- विकासखण्ड भैयाथान अंतर्गत बसकर पंचायत में विकास की असल तस्वीर सड़कें खुद बयां कर रही हैं। पंचायत भवन से लौहपिटानी और डालाबहरा की ओर जाने वाला मुख्य मार्ग पूरी तरह से जर्जर हो चुका है। सड़क पर कीचड़ और गहरे गड्डों के कारण आवागमन मुश्किल हो गया है। बरसात के चलते हालात और भी बिगड़ गए हैं। अब पैदल चलना भी चुनौतीपूर्ण हो गया है।
हर दिन इस रास्ते से सैकड़ों ग्रामीण गुजरते हैं, जिनमें स्कूली बच्चे भी शामिल हैं। खराब सड़क के कारण सबसे अधिक परेशानी बच्चों को हो रही है। स्कूल जाते समय उनके जूते कीचड़ में धंस जाते हैं और फिसलकर गिरना आम हो गया है।
जेठूराम, रामशरण, महादेव और कन्हैया ने बताया कि बीमार लोगों को अस्पताल ले जाना भी अब मुश्किल हो गया है।

ग्रामीणों को उम्मीद थी कि मनरेगा योजना के तहत इस मार्ग पर मिट्टी डालने और समतलीकरण का काम होगा। जबकि एक साल पहले इस कार्य को मंजूरी भी मिल गई थी, लेकिन बाद में इसे प्रदेश स्तर से निरस्त कर दिया गया, जिससे ग्रामीणों में नाराजगी है। इस संबध में जनपद पंचायत भैयाथान के सीईओ विनय गुप्ता ने पत्रकारों को बताया कि मनरेगा के अप्रारंभ कार्यों को प्रदेश स्तर से
निरस्त किया गया है। हालांकि ग्राम पंचायत चाहें तो अपनी व्यवस्था से सड़क की मरम्मत कर सकती है। उन्होंने कहा कि शासन से निर्देश मिलते ही इस मार्ग के लिए मिट्टी सड़क निर्माण कार्य को स्वीकृति दी जाएगी।
