विडंबना – सरईमुड़ा छोटका नाला मे पुलिया नही बच्चों को गोद मे लेकर पार कर रहे अभिभावक…
लकड़ी का वैकल्पिक पुलिया बनाया वो भी किसी काम का नही…..
CG Samachar 24.in
संचालक :- दीपक गुप्ता…✍️
सूरजपुर /भैयाथान :- विकासखंड भैयाथान अंतर्गत ग्राम बसकर के बाजार पारा में पनिका और गोड़ समाज के लोग निवासरत है,छोटका नाले में पुलिया नही होने के कारण स्कूली बच्चों को बारिश के दिनों में अपनी जान जोखिम में डालकर उफनते नाले को पार करना पड़ता है हालांकि यहां पुलिया निर्माण की मांग ग्रामीणों द्वारा कई बार जनप्रतिनिधियों से की जा चुकी है लेकिन अभी तक स्थिति जस की तस बनी हुई है।

मिली जानकारी के अनुसार ग्राम बसकर के बाजारपारा में गोंड व पनिका समाज के लोग निवासरत है।जिनके बच्चों को स्कूल आने-जाने में नाले में पुलिया न होने के कारण जान जोखिम में डालकर इन दिनों उफनते नाले को पार कर स्कूल जाना पड़ रहा है।वही नाले में पानी का बहाव तेज हो जाने पर वे कई दिनों तक स्कूल भी नही जा पाते हैं जिससे उनकी पढ़ाई बाधित होती है।इसके अलावा वहां के रहवासी भी इस समस्या से जूझ रहे हैं।

ग्रामीण तो यह भी बताते हैं कि विगत दिनों भाजपा के द्वारा चलाएं गए गाँव चलो बस्ती चलो अभियान के दौरान भाजपा नेता रक्षेन्द्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में क्षेत्रीय विधायक और महिला एवं बाल विकास विभाग की मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े से पुलिया निर्माण की मांग की गई थी।उनके द्वारा पुलिया निर्माण कराने का आश्वासन दिया गया था. लेकिन पुलिया निर्माण न होने से ग्रामीण खुद लकड़ी का पुलिया नाले में बनाएं जो किसी खतरे से कम नही है।
इस संबंध मे शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बड़सरा के सासंद प्रतिनिधि मनिष यादव ने बताया कि मैने सासंद प्रतिनिधि होने के नाते इस समस्या के निदान हेतू सरगुजा सांसद से फोन पर चर्चा की है उन्होंने बारिश के बाद उचित पहल कराने का आश्वासन दिया है ।
अब यह देखना दिलचस्प होगा कि प्रदेश के मंत्री और सासंद से केवल आश्वासन ही मिलते रहेंगे या इस समस्या के निदान पर कभी सार्थक पहल भी होगा….??
