Headlines

सर्व यादव समाज छत्तीसगढ़ युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रवक्ता मनोनीत हुऐ रामलाल यादव महामंत्री का दायित्व उपेन्द्र यादव को….

CG Samachar 24 in

संचालक :- दीपक गुप्ता….✍️

सूरजपुर :- सर्व यादव समाज छत्तीसगढ़ युवा प्रकोष्ठ की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक हाल में ही राजधानी रायपुर में आयोजित की गई। इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष रमेश यदु एवं युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष परमेश्वर यादव की अनुशंसा पर एवं उपस्थित प्रदेश प्रवक्ता कुंजलाल यादव के सहमति पर सूरजपुर जिला के ब्लाक रामानुजनगर के ग्राम पतरापाली निवासी उपेन्द्र कुमार यादव को प्रदेश संगठन मंत्री एवं वहीं सूरजपुर जिला के ब्लाक भैयाथान के ग्राम बड़सरा निवासी रामलाल यादव को प्रदेश प्रवक्ता की जिम्मेदारी सौंपी गई दोनों युवाओं का लंबे समय से समाज में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं और युवाओं के बिच समाजिक जागरूकता एवं संगठनात्मक मजबूती के लिए कार्य करते रहे हैं।

दोनों युवाओं की नियुक्त किए जाने पर सूरजपुर सर्व यादव समाज युवा जिलाध्यक्ष राजाराम यादव ने बधाई देते हुए एवं प्रदेश शिर्ष नेतृत्व का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि प्रदेश नेतृत्व ने जो भरोसा करके जो जिम्मेदारी सौंपी है यह एक गर्व व सम्मान की बात है। निश्चित रूप से खरा उतरने का प्रयास सभी मिलकर करेंगे साथ ही युवाओं के बीच एकता, शक्ति और सकारात्मक स्थापित करने का पूर्ण निष्ठा से कार्य किया जाएगा।

उच्च शिक्षा व धार्मिक अध्यात्म ने पहुचाया शिखर पर :- भैयाथान ब्लॉक के ग्राम पंचायत बड़सरा मे रहने वाले रामलाल यादव बचपन से शिक्षा और धार्मिक अध्यात्म के क्षेत्र आगे रहे उन्होंने यादव परिवार के एक गरीब परिवार मे रहकर अपने शिक्षा को महत्व दिया इसके बाद वे धार्मिक अध्यात्म की ओर बढ़ चले उन्होंने ग्राम बड़सरा मे स्थित श्री राम व शिव मंदिर में ईश्वर की एक पुजारी के रुप मे सेवा की आज भी कर रहे हैं श्री यादव ने बताया कि शायद धर्म के प्रति अच्छे कर्म का ये प्रतिफल है कि आज मुझे मेरे ही समाज मे प्रदेश स्तर पर प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिला है ।

जैसे ही यह जानकारी रामलाल यादव जी के गृहग्राम पहुंची उन्हें सोशल मीडिया व व्यक्तिगत बधाई देने वालों का तांता लगा रहा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top