पूर्व माध्यमिक शाला कोटेया में शाला प्रवेश उत्सव, न्योता भोज , सह विदाई समारोह का किया गया भव्य आयोजन…
CG Samachar 24.in
संचालक :- दीपक गुप्ता…✍️
सूरजपुर :- भैयाथान विकासखंड अंतर्गत
पूर्व माध्यमिक शाला कोटेया में बीते 14 जूलाई को शाला प्रवेश उत्सव सह विदाई समारोह का भव्य आयोजन किया गया इस अवसर पर न्योता भोज का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त प्रधानपाठक राजपाल सिंह रहे। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर, सरस्वती वंदना के साथ किया गया। मंचासीन अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ भेंट कर किया गया। छात्राओं ने स्वागत गीत एवं प्रेरणा गीत प्रस्तुत किया। अतिथियों ने शाला प्रवेश उत्सव के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए बच्चों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। नवप्रवेशी बच्चों को तिलक लगाकर, पुस्तक प्रदान कर,मिष्ठान खिलाकर उनका स्वागत एवं अभिनन्दन किया गया। सेवानिवृत्त प्रधान पाठक राजपाल सिंह ने अपने शिक्षकीय जीवन का अनुभव साक्षा करते हुए, मार्गदर्शन एवं आशीर्वचन प्रदान किया। इस अवसर पर मनोज सिंह प्रधान पाठक प्राथमिक विद्यालय कोटेया ने कविता ,पूर्व माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक बृजेन्द्र भारती ने विदाई गीत एवं शिक्षिका सृष्टि रानी ने अपने विचार अभिव्यक्त किया।

प्रा. शाला एवं पूर्व मा. शाला के शिक्षक – शिक्षिकाओं ने राजपाल सिंह जी को शाल ,श्रीफल, डायरी, पेन, वस्त्र एवं विद्यालयीन गतिविधियों की फोटो फ्रेम भेंट कर सम्मानित किया। सेवा समिति सलका के सदस्य आशिष गुप्ता, फिरोज खान, राजेश गुप्ता, ज्ञानप्रकाश दुबे द्वारा सेवानिवृत्त शिक्षक को शाल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के समापन पर सभी अतिथियों, शिक्षकों, पालकों एवं ग्रामीणों ने स्वादिष्ट न्योता भोज का आनंद लिया।कार्यक्रम के आयोजन में शिक्षक मनोज सिंह, बृजेन्द्र भारती, राधेश्याम सिंह, अंजू मार्को, सृष्टि रानी साण्डिल्य, पुष्पा सिंह का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम का संचालन रीता गिरी द्वारा किया गया।

कार्यक्रम में सलका संकुल प्राचार्य लालचंद सिंह पैंकरा, अघिना संकुल प्राचार्य चंद्रपाल कुशवाहा,सी एस सी सुनील चक्रधारी, पंकज गुप्ता, राजेश एक्का, प्रदीप पैंकरा,सूरज सिंह, राजेश अग्रवाल,कोटेया सरपंच कलेश्वर सिंह, सुशील कुशवाहा, मुनेश्वर राजवाड़े ,शिक्षिका कुसुम राजवाड़े,देवंती गुप्ता, संकुल के अन्य प्रा शाला एवं मा शाला के शिक्षक -शिक्षिका ,पालकों एवं ग्रामीणों की गरिमामय उपस्थिति रही।
