दो वर्ष आठ माह बाद मालती को मिला अंत्योदय राशन कार्ड प्रशासन व पत्रकारों का जताया आभार…
CG Samachar 24.in
संचालक :- दीपक गुप्ता….✍️
सूरजपुर / भैयाथान :- लगातार दो वर्ष आठ माह तक अंत्योदय राशन कार्ड के लिए भटक रही ग्राम बड़सरा निवासी विधवा मालती को आखिरकार उसका हक मिल ही गया। नईदुनिया में खबर प्रकाशित होने के महज चार घंटे बाद ही विभाग हरकत में आया और जनपद सीईओ विनय गुप्ता के निर्देश पर मालती को अंत्योदय राशन कार्ड उपलब्ध कराया गया।

बताया जाता है कि पहले मालती के नाम प्राथमिकता राशन कार्ड जारी था, जिसे निरस्त कर अंत्योदय राशन कार्ड बनाया गया। जनपद के अधिकारी हनुमान प्रसाद दुबे ने स्वयं महिला को कार्ड सौंपा।
मालती देंवागन ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि अब उन्हें उचित मूल्य की दुकान से हर महीने सस्ते दर पर 35 किलो राशन मिल सकेगा। उन्होंने इसके लिए प्रशासन और सीजी समाचार का आभार व्यक्त किया।
