Headlines

एसईसीएल बिश्नामपुर के बलरामपुर खदान मे लोहा चोरी का मामला चार आरोपित गिरफ्तार….

CG Samachar 24.in

संचालक :- दीपक गुप्ता…✍️

सूरजपुर :- जिले के एसईसीएल विश्रामपुर की बलरामपुर 10-12 खदान में मशीनरी और लोहे की चोरी के सनसनीखेज मामले में विश्रामपुर पुलिस ने चार और शातिर चोरों को धर दबोचा है । डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर प्रशांत कुमार ठाकुर के सख्त निर्देशों के बाद पुलिस ने कोयला-कबाड़ चोरी के इस रैकेट पर तगड़ा प्रहार किया है। उक्ताशय पर प्राप्त जानकारी अनुसार बीते 13 अप्रैल 2025 की आधी रात को गार्ड उजित राम ने पेट्रोलिंग के दौरान छोटा हाथी वाहन (यूपी 64 बीटी 2763) में खदान का सामान लोहे का गाटर, ब्लेड और ड्रम लोड करते चोरों को रंगे हाथों पकड़ा।

घेराबंदी के दौरान चोर वाहन छोड़कर अंधेरे में भाग खड़े हुए। पुलिस ने अपराध क्रमांक 82/25 दर्ज कर तफ्तीश तेज की। पहले पकड़े गए वाहन स्वामी गुलाम अहमद उर्फ गुड्डा कबाड़ी के खुलासे के बाद पुलिस ने शातिर गिरोह के चार अन्य सदस्यों अजय देवांगन उर्फ हड्डी , दिशांत दास , विमल राजवाड़े उर्फ नानबाऊ और एक अपचारी को धर दबोचा। सभी ने खदान में सेंधमारी और चोरी की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया है। बहरहाल थाना प्रभारी प्रकाश राठौर और उनकी टीम की इस मुस्तैदी ने अवैध कारोबारियों में खौफ पैदा कर दिया है। पुलिस अब इस चोरी के नेटवर्क के अन्य कड़ियों की तलाश में जुटी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top