Headlines

खेत मे अधेड़ व्यक्ति के मिले शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट मे खुलासा हृदय गति रुकने से हुई थी मौत…

CG Samachar 24.in

संचालक :- दीपक गुप्ता / अमन तिवारी….✍️

सूरजपुर :- जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र  अंतर्गत नमदगिरी गांव में आज शुक्रवार की सुबह एक घटना ने ग्रामीणों को स्तब्ध कर दिया। गांव के एक खेत में ढोलाराम राजवाड़े का शव खेत में मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों और परिजनों ने रेत तस्करों पर ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या करने का गंभीर आरोप लगाया, जिसने इस मामले को और रहस्यमय बना दिया। हालांकि, सूरजपुर पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर इसे स्वाभाविक मृत्यु करार दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार सुबह जब कुछ ग्रामीण खेत की ओर गए, तो उन्होंने ढोलाराम राजवाड़े का शव देखा। शव की हालत देखकर गांव में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान नमदगिरी निवासी ढोलाराम राजवाड़े के रूप में हुई। परिजनों ने तुरंत इस घटना को रेत माफियाओं से जोड़ा और दावा किया कि रेत तस्करों ने ट्रैक्टर से कुचलकर उनकी हत्या की है। इस आरोप ने पूरे इलाके में चर्चा का बाजार गर्म कर दिया। ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में रेत का अवैध कारोबार लंबे समय से चल रहा है, और ढोलाराम संभवतः इसका विरोध कर रहे थे, जिसके चलते उनकी हत्या की गई। वहीं दूसरी तरफ घटना की सूचना मिलते ही सूरजपुर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। पुलिस और फोरेंसिक (एफएसएल) टीम ने शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा। देर शाम पुलिस ने आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर स्पष्ट किया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ढोलाराम की मृत्यु हृदय गति रुकने से स्वाभाविक बताई गई है। पुलिस के अनुसार, मृतक के पुत्र परमानंद राजवाड़े ने सुबह सूचना दी थी कि उनके पिता खेत में काम करने गए थे, जहां वे मृत अवस्था में पाए गए। कोतवाली पुलिस टीम ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर प्रारंभिक तौर पर यह स्वाभाविक मृत्यु का मामला बताया गया है, लेकिन सभी पहलुओं की जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top