संदिग्ध परिस्थिति मे मिला अधेड़ व्यक्ति का शव हत्या की आशंका पुलिस जुटी जांच मे….
CG Samachar 24.in
संचालक :- दीपक गुप्ता….✍️
सूरजपुर :- जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत नमदगिरी गांव से एक बड़ी सनसनीखेज खबर सामने आई है। गांव के खेत में एक अधेड़ व्यक्ति का शव संदिग्ध अवस्था में पड़ा मिला, जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। शव मिलने के बाद ग्रामीणों में भारी आक्रोश फैल गया।
आक्रोशित ग्रामीणों ने रेत तस्करों पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि अधेड़ की ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या की गई है। ग्रामीणों का कहना है कि मृतक रेत तस्करों के अवैध कारोबार का विरोध कर रहा था, जिसके चलते यह हत्या की गई हो सकती है।
घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई है और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है। फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। हत्या की आशंका को देखते हुए पुलिस सभी स्तर से जांच कर रही है।

घटनास्थल पर बड़ी संख्या में ग्रामीण जमा हो गए हैं और उन्होंने प्रशासन से रेत माफिया पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि इलाके में लंबे समय से अवैध रेत खनन हो रहा है, लेकिन प्रशासन चुप्पी साधे बैठा है ।
वहीं पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के बाद ही मौत के कारणों की स्पष्ट जानकारी मिल सकेगी। आशंका जताई जा रही है कि मामला हत्या का हो सकता है।
