पिकनिक मनाकर लौटे दो दोस्तों के बीच विवाद घर बुलाकर चाकू से किया हमला 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज….
CG Samachar 24.in
संचालक :- दीपक गुप्ता….✍️
सूरजपुर / बिश्नामपुर :- दोस्तों के साथ पिकनिक मनाकर लौट रहे 2 युवकों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इसके बाद घर पहुंचकर एक युवक ने दोस्त को घर पर बुलाकर पहले खूब गाली-गलौज की। फिर अचानक चाकू निकाल कर उस पर हमला कर दिया, जिससे युवक को चेहरे सहित शरीर के अन्य हिस्सों में चोटें आई है। रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी व उसके माता-पिता समेत 6 लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है।
सूरजपुर जिले के बिश्रामपुर स्थित शासकीय अस्पताल के पीछे निवासी अनुग्रह शिंदे पिता विनय शिंदे साईं बाबा कॉलेज अंबिकापुर का छात्र है। वह अपने दोस्तों राहुल यादव, रोहित तिवारी, आकाश सिंह व अभिषेक कश्यप के साथ बुधवार को लिब्रा वॉटर फॉल पिकनिक मनाने गया था।

वापसी में अनुग्रह शिंदे का आकाश सिंह से किसी बात को लेकर विवाद हो गया, जिसके बाद आकाश ने फोन कर उसे अपने घर ग्राम सतपता बुला लिया। जब वह घर पहुंचा तो आकाश और उसके परिजनों ने उसके साथ जमकर गाली गलौज की।
इसी बीच आकाश सिंह ने अचानक अनुग्रह के ऊपर चाकू से हमला कर दिया। हमले में अनुग्रह शिंदे को चोटें आई हैं। घटना बीते बुधवार रात्रि 10:00 बजे की बताई गई है।
पुलिस ने घायल युवक की रिपोर्ट पर आरोपी आकाश सिंह, उसके पिता कन्हैया सिंह, चाचा दिनेश सिंह, भाई कन्नू सिंह, चाची संगीता और मीना निवासी ग्राम पंचायत सतपता के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 115 (2), 191 (3), 296, 351 (3) के तहत जुर्म दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
