Headlines

सरकार बदली पर राशनकार्ड नही बदले हितग्राहियों मे बन रही भ्रम की स्थिति….

CG Samachar 24.in

संचालक :- दीपक गुप्ता….✍️

सूरजपुर / भैयाथान :- प्रदेश में नई सरकार को सत्ता संभाले लगभग दो साल हो गए हैं, लेकिन – विकासखंड भैयाथान में अब भी हजारों – राशन काडौँ पर पुरानी सरकार की तस्वीरें – छपी हुई हैं। कुल 41 हजार कार्डधारियों – में से लगभग 35 हजार को नया वाला राशन कार्ड मिल चुका है, लेकिन करीब 6 हजार कार्डधारी अब भी पूर्व मुख्यमंत्री और मंत्री की तस्वीर वाले कार्ड – से राशन उठाव कर रहे हैं, जबकि कई राशन कार्ड में अब लिखने का भी स्थान नहीं है।

सरकार बदलते ही आमतौर पर नई सरकार अपने नेतृत्व की तस्वीरें योजनाओं और दस्तावेजों में शामिल करती है, जिससे नीतियों और पहलों का प्रभाव स्पष्ट हो। लेकिन खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की सुस्ती के कारण यह प्रक्रिया अधूरी रह गई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि जब योजनाएं और पात्रता नियम बदल चुके हैं, तब पुराने कार्डों का चलन भ्रम की स्थिति पैदा करता है। इससे न सिर्फ हितग्राहियों को असुविधा होती है, बल्कि नई सरकार की पहचान भी कमजोर होती है। भाजपा मंडल अध्यक्ष सुनील साहू का कहना है कि यह प्रशासनिक लापरवाही का परिणाम है, तकनीकी चुनौती नहीं। ब्लॉक में शेष 6,000 कार्डधारियों को नया वाला राशन कार्ड उपलब्ध कराने पत्र लिखूंगा। सरकार जरूर बदल गई है, लेकिन जमीनी बदलाव की रफ्तार अब भी सवालों के घेरे में है।

वहीं ग्राम पंचायत बड़सरा के सरपंच जगनारायण सिंह बताते हैं कि मेरे पंचायत में लगभग 150 राशन कार्ड पुराने चल रहे हैं जो भर भी गए हैं लेकिन नई राशन कार्ड व जिल्द नहीं मिल पा रही है। ग्राम पंचायत बांसापारा व नावा पारा सरपंच क्रमश संतोष सिंह व संतोष कांशी ने बताया कि लगभग 200-250 राशन कार्ड पुराने ही संचालित हैं। ग्राम पंचायत करौंदामुड़ा व बसकर के सरपंच क्रमशः रश्मि सिंह व सुरेश सिंह बताते हैं कि हमारे यहां लगभग 50 लोगों को पुरानी सरकार के ही राशन कार्ड से खाद्यान्न मिल रहा है।

इस संबंध में जिला खाद्य अधिकारी संदीप भगत ने पत्रकारों से कहा कि प्रत्येक ब्लॉक में आवश्यक राशन कार्ड तीन-तीन बार भेजे गए हैं। जनपदों के माध्यम से पंचायतों में नए राशन कार्ड जाने थे। इन पंचायतों में नए राशन कार्ड कैसे नहीं मिले, इस संबंध में पता करवाता हूं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top