Headlines

प्लांटेशन मे लगी भीषण आग अग्निशमन दल पहुंची मौके पर कोई जनहानि नही…

CG Samachar 24.in

संचालक :- दीपक गुप्ता…✍️

सूरजपुर :- ग्राम पीढ़ा प्लान्टेशन में आज शुक्रवार सुबह अचानक भीषण आगजनी की घटना ने क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया। पुलिस कंट्रोल रूम को सुबह तड़के आग लगने की सूचना मिलते ही अग्निशमन केंद्र सूरजपुर हरकत में आया और तत्काल टर्न आउट टीम को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया। अग्निशमन दल ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पा लिया। राहत की बात यह रही कि इस घटना में किसी भी प्रकार की जनहानि या हताहत की खबर नहीं है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार,आज सुबह करीब 10.58 बजे ग्राम पीढ़ा प्लान्टेशन क्षेत्र में आग की लपटें उठने की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस कंट्रोल रूम को दी। आग इतनी तेजी से फैल रही थी वहीं दूसरी तरफ सूचना मिलते ही अग्निशमन केंद्र की टीम ने बिना देरी किए घटनास्थल की ओर कूच किया। दमकल की गाड़ियों और प्रशिक्षित कर्मियों की तत्परता से आग को आगे बढ़ने से रोक लिया गया। अग्निशमन दल ने घटनास्थल पर पहुंचते ही आग बुझाने का कार्य शुरू किया। घने धुएं और लपटों के बीच कर्मचारियों ने हिम्मत दिखाते हुए आग पर काबू पाया। स्थानीय लोगों ने भी अग्निशमन दल के साहस और त्वरित कार्रवाई की सराहना की।  आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top