Headlines

कार और स्कार्पियो मे भिडंत हादसे मे दो दोस्तों की मौत…

CG Samachar 24.in

संचालक :- दीपक गुप्ता…✍️

सूरजपुर / बिश्नामपुर :- कार और स्कार्पियो मे भिड़त हो गई इस हादसे दो दोस्तों की मौत हो गई मिली जानकारी के अनुशार बिश्रामपुर निवासी आशुतोष सिंह और उसके दोस्त चिरमिरी निवासी सुशांत सोनी के साथ कुछ ऐसा ही हुआ। दोनों की दोस्ती पूरे मोहल्ले में मिसाल मानी जाती थी, लेकिन शनिवार की रात 1:00 बजे उनकी कार स्कॉर्पियो से भिड़ गई और दोनों की मौत हो गई। इस हादसे ने पूरे नगर को गम में डुबा दिया। हादसे में दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए। मृतक मूकबधिर आशुतोष सिंह नगर पंचायत बिश्रामपुर के वार्ड नंबर 9 के पार्षद अमरेश सिंह का भतीजा था।
जिला अंतर्गत एसईसीएल बिश्रामपुर के टूए कॉलोनी वार्ड नंबर 9 क्वार्टर नंबर 48 निवासी 33 वर्षीय मूकबधिर आशुतोष सिंह सेवानिवृत्त कॉलरीकर्मी मृत्युंजय प्रसाद का पुत्र था। वहीं 25 वर्षीय सुशांत सोनी चिरमिरी निवासी था। हादसे से ठीक एक दिन पहले शुक्रवार को सुशांत सोनी अपनी कार क्रमांक सीजी 16 सीएम 1890 से आशुतोष सिंह से मिलने बिश्रामपुर आया था।

दोनों ने साथ में समय बिताया। फिर चिरमिरी जाने के लिए शनिवार की रात करीब 10:00 बजे निकले थे। इसके बाद दोनों दोस्तों ने रास्ते में सफर के दौरान ढाबा में भोजन भी किया और यात्रा पर निकल पड़े।

इसी बीच बैकुंठपुर घासी चौक के पास आल्टो कार को विपरीत दिशा से आ रहे स्कॉर्पियो वाहन क्रमांक सीजी 15 डीपी 8304 के चालक ने तेज व लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए जबरदस्त टक्कर मार दी। दुर्घटना में आल्टो कार सवार दोनों दोस्तों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। दुर्घटना में दोनों वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए हैं।
दोनों युवकों का गमगीन हाल में अंतिम संस्कार रविवार को उनके गृहग्राम के मुक्तिधाम में किया गया, जहां बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। इस हादसे से मृतकों के परिजन सदमे में हैं। बैकुंठपुर पुलिस ने इस हादसे में दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को जब्त कर मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।
बताया जा रहा है कि मूकबधिर आशुतोष सिंह व उसके छोटे भाई निखिल सिंह द्वारा ग्राम पंचायत तिलसिवा में श्रेष्ठ हार्डवेयर नामक दुकान संचालित की जाती थी। मृतक मूकबधिर आशुतोष सिंह नगर पंचायत बिश्रामपुर के वार्ड नंबर नौ के पार्षद अमरेश सिंह का भतीजा था। घटना से कोयलांचल में शोक की लहर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top