Headlines

जिला पंचायत सदस्य अखिलेश प्रताप सिंह की पहल पर ग्रामीणों की समस्या का हुआ सार्थक निदान……

CG Samachar 24.in

संचालक :- दीपक गुप्ता….✍️

सूरजपुर :- जिला पंचायत सदस्य व प्रदेश कांग्रेस कमिटी सचिव अखिलेश प्रताप सिंह ने भास्कर पारा कोयला खदान प्रबंधन के साथ आम के पेड़ की छांव में चौपाल लगाकर आमजनों की समस्याएं सुनीं। उनकी पहल पर अब अकुशल मजदूरों को 12 हजार रुपये की जगह अब 15 हजार रुपये दिया जाएगा. इसके साथ ही अन्य कई समस्याओं का निराकरण भी सर्व सहमति से किया गया ।
विदित हो कि प्रकाश इंडस्ट्रीज लिमिटेड द्वारा अधिग्रहित भास्करपारा कोयला खुली खदान में क्षेत्रीयजनों को रोजगार न मिल पाने व अन्य समस्याओं की शिकायत आमजनों ने जिला पंचायत सदस्य अखिलेश प्रताप सिंह से की थी। जिस पर जिला पंचायत सदस्य ने मौके पर उपस्थित कपंनी के डायरेक्टर ए. के चतुर्वेदी ने त्वरित फैसला लेते हुए सभी को आश्वस्त भी किया ।
विकासखंड भैयाथान के ग्राम पंचायत खाड़ापारा में खुली भास्करपारा कोल खदान को लेकर प्रभावित 8 ग्राम पंचायत के ग्रामीणों और प्रभावितों ने जिला पंचायत सदस्य अखिलेश प्रताप सिंह से शिकायत की थी। बड़ी संख्या में लोगों से शिकायत मिलने पर शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए आज शुक्रवार को खदान के पास ही आम के पेड़ के नीचे चौपाल लगाई। जिपं सदस्य ने बिन्दुवार समस्याओं को पहले आमजन के बीच सुना और उनके निराकरण के लिए अधिकारियों से चर्चा कर मौके पर ही निराकरण भी कराया खदान में प्रभावित भू स्वामियों को समुचित मुआवजा और नौकरी दिलाने, अकुशल कामगारों को 12 हजार रूपए मासिक से बढ़ाकर 15 हजार रूपए प्रतिमाह वेतन दिलाने की पहल की। उन्होंने इस खदान में प्रभावित ग्राम जिनमें बड़सरा, बसकरपारा, खाड़ापारा, केंवरा, दनौली, कुर्रीडीह, कुधरी, कुसमुसी आदि शामिल हैं के हैवी लायसेंस धारक वाहन चालकों को प्राथमिकता के साथ खदान में नौकरी देने की बात कही है। वहीं भास्कर पारा खुली खदान प्रबंधन ने मंदिर के लिए सरपंच दनौली कुंवर सिंह को 2 लाख रुपये का चेक सौंपा है पेयजल संकट से निजात दिलाने के लिए दनौली में बोरिंग, चिकित्सालय के लिए एम्बुलेंस आदि की सुविधा अब क्षेत्र वासियों को मिल सकेगी ।

कुर्रीडीह के बांध का होगा गहरी करण :- कुर्रीडीह ग्राम पंचायत में स्थापित बांध और उसकी नहर शासन की उपेक्षा के कारण अपनी दुर्दशा पर आँसू बहा रही है जिसको भास्कर पारा खदान प्रबंधन ने सी एस आर मद से गहरी करण कराने की बात भी कही है ।
इस दौरान भाजपा मण्डल अध्यक्ष सुनील साहू, ग्राम पंचायत खाड़ापारा सरपंच रामधारी सिंह, दनौली सरपंच कुंवर सिंह, बड़सरा सरपंच जगनारायण सिंह, जपं सदस्य इंद्रावती राजवाड़े, रामनारायण राजवाड़े, भाजपा नेता रक्षेन्द्र प्रताप सिंह, प्रदीप राजवाड़े, उजित राजवाड़े, गोविन्दा सिंह, सुखलाल सिंह, अशोक कुर्रे, विश्वनाथ समेत भास्करपारा कोल कंपनी के डायरेक्टर ए. के चतुर्वेदी, ए. के सिंह, डी. पात्रा, विजय कुमार, पी. के सिंह समेत बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top