पहाड़ी कोरवा परिवार की दबंगों ने हड़प कर करा ली जमीन की रजिस्ट्री शिकायत के बाद भी जब नही हुई कोई कार्रवाई तब बुजुर्ग सदस्य ने कर ली आत्महत्या अब उप. पंजीयक , पटवारी सहित 7 लोगों पर जुर्म दर्ज…
CG Samachar 24.in
संचालक :- दीपक गुप्ता….✍️
बलरामपुर – रामानुजगंज :- जिले के राजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक पहाड़ी कोरवा परिवार की जमीन हड़प ली गई थी। बार-बार शिकायत के बाद भी अधिकारियों द्वारा कार्रवाई नहीं की गई। इससे परेशान होकर परिवार के बुजुर्ग सदस्य ने 22 अप्रैल को आत्महत्या कर ली। बुधवार को परिवार के सदस्यों व ग्रामीणों द्वारा मामले को लेकर चक्काजाम की तैयारी की जा रही थी। सूचना पर एसडीएम मौके पर पहुंचे। मामले में पुलिस ने राजपुर के उप पंजीयक, गांव के हल्का पटवारी सहित 7 लोगों के विरूद्ध अपराध दर्ज कर लिया है।
परिजनों के बयान के आधार पर राजपुर पुलिस ने आरोपी शिवाराम नगेशिया, विनोद अग्रवाल उर्फ मघु अग्रवाल पिता जग्गू अग्रवाल, प्रवीण अग्रवाल पिता जग्गु अग्रवाल, महेन्द्र गुप्ता, उदय शर्मा, पटवारी राहुल सिंह व उप पंजीयक राजपुर यशवंत कुमार के विरूद्ध बीएनएस की धारा 318(4), 336(3), 338, 340(2) व 3(5) के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।
इधर मृतक के परिजन को जनपद पंचायत सदस्य कमला राम व मुकेश गुप्ता द्वारा तात्कालिक सहायता राशि 25 हजार रुपए दिए गए हैं।

बताया जा रहा है कि भू बिचौलियों द्वारा पहाड़ी कोरवा परिवार की महिला सदस्य जुआरो को राजपुर लाकर महतारी वंदन योजना का लाभ दिलाने के नाम पर 6 एकड़ जमीन की रजिस्ट्री करा ली गई थी। परिजन ने आरोप लगाया कि महिला ज़ुआरो के पति भईरा राम को लगातार धमकी दी जा रही थी दबाव और मानसिक तनाव आने के कारण उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस संबंध में एसडीएम राजीव जेम्स कुजुर ने पत्रकारों को बताया कि नामांतरण तत्काल निरस्त कर दिया गया है। मृतक के परिजन ने 2 करोड़ रुपए सहायता राशि की मांग की है, प्रतिवेदन बनाकर कलेक्टर कार्यालय को भेजा जा रहा है।
सर्व आदिवासी समाज और पहाड़ी कोरवा समुदाय ने जिला प्रशासन से आरोपियों और उनके सहयोगियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग करते हुए कलेक्टर के नाम एसडीएम को 5 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा है इसमें जुबारो की भूमि की फर्जी रजिस्ट्री को निरस्त करने, मृतक के परिजन को 2 करोड़ रुपए की सहायता राशि देने, आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी, ग्राम भेस्की, बरियों, बघिमा, घोरघड़ी व डिगनगर में संचालित सभी क्रशरों की जांच करने एवं विनोद अग्रवाल उर्फ मघु द्वारा ग्राम भेस्की के सोमर साय, चमार साय, गोंडन, भोला बैगा, कुबेर, कमला देवी, भिखारी राम, कुंवर साय व अन्य के नाम पर कराई गई फर्जी सभी रजिस्ट्री को निरस्त करने तथा फर्जी रजिस्ट्री में शामिल सभी लोगों पर केस दर्ज करने की मांग रखी गई है।
ज्ञापन सौंपने के दौरान सर्व आदिवासी समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष परशुराम भगत, संभाग अध्यक्ष डॉ. अमृत सिंह मरावी, जिलाध्यक्ष विजय खुसरो व अन्य उपस्थित रहे।
