Headlines

पुलिस दूर संचार भवन का किया गया लोकार्पण…

CG Samachar 24.in

संचालक :- दीपक गुप्ता…✍️

सूरजपुर :- शहर के कोतवाली परिसर में पुलिस दूर संचार भवन का लोकार्पण विधिवत पूजा अर्चना कर सूरजपुर एसडीओपी अभिषेक पैकरा व मातृशक्ति बिना सिंह व प्रतिभा सिंह ने फीता काट कर पुलिस दूर संचार प्रभारी दया राम विश्वकर्मा की मौजूदगी में किया गया।

पुलिस दूर संचार प्रभारी दया राम विश्वकर्मा ने पत्रकारों को बताया कि व्यवस्था को मजबूत करने के लिए नया पुलिस दूर संचार भवन का निर्माण कराया गया है। पुरानी पुलिस दूर संचार भवन जर्जर हो चुकी थी इसलिए नए भवन में इसको शिफ्ट किया जा रहा है ताकि नए भवन में वायरलेस से पूरे जिले के थानों में संपर्क बेहतर किया जा सके। इसके लिए नए भवन में जल्द ही पूरी व्यवस्था कर दी जाएगी और जिला को ऑपरेट किया जाने लगेगा। जिसमें सारे स्टाफ अपनी जिम्मेदारी ईमानदारी से निभाएंगे।

इस दौरान उप निरीक्षक दयाराम विश्वकर्मा, सहायक उपरीक्षक महेंद्र कुमार साहू, प्रधान आरक्षक ओम नारायण राय, रवि रंजन शर्मा, संतोष यादव, पंकज रविदास, अश्विनी कुमार मरकाम, जानेश्वर प्रसाद मंडावी, रूपेश्वर सिंह, राणा प्रताप सिंह, बिना सिंह, अवधेश साहू, शेष्मन साहू, महेश साहू, हीरालाल साहू, संजय साहू, प्रतिभा सिंह एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।
CG Samachar 24.in को यह जानकारी भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार संघ के संभागीय अध्यक्ष राकेश जायसवाल ने दी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top