ओमनी कार पेड़ से टकराई चालक की मौत पाँच अन्य घायल…
CG Samachar 24.in
संचालक :- दीपक गुप्ता….✍️
सूरजपुर :- जिले के ग्राम पंचायत रामनगर में पासन नाला के पास शुक्रवार दोपहर लगभग 2.30 बजे भीषण सड़क हादसा हुआ है।
मारुति ओमनी कार पेड़ से टकरा गई इस हादसे में कार चालक रामेश्वर राजवाड़े पिता-चंद्रिका उम्र लगभग 36 निवासी ग्राम – रूनियाडीह की मौत हो गई है। और कार में सवार पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

बताया जा रहा है कि सभी युवक शुक्रवार को ग्राम रुनियाडीह से नवाबांध कुंवरपुर बारात ने के लिए निकले थे लेकिन रामनगर के पासन नाला के समीप कार अचानक अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई, टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और कार सवार 6 लोग बुरी तरह से घायल हो गए।
दुर्घटना के बाद आसपास की लोगों ने पुलिस को सूचना दिया और घायलों को बिश्रामपुर अस्पताल पहुंचाया गया जहां जांच के दौरान डॉक्टरों ने वाहन चालक रामेश्वर राजवाड़े को मृत घोषित कर दिया पांच अन्य घायलों में से दो की हालत गंभीर थी जिसे देखकर सूरजपुर जिला अस्पताल रेफर किया गया।
मृतक के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। और पुलिस आगे की जांच में जुटी हुई है।
