मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने की माँ कुदरगढ़ी की पूजा – अर्चना प्रदेश के सुख – संमृद्धि एवं खुशियाली के लिऐ की प्रार्थना….
CG Samachar 24.in
संचालक :- दीपक गुप्ता….✍️
सूरजपुर :- छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज सूरजपुर जिले के प्रसिद्ध कुदरगढ़ मंदिर पहुंचकर मां कुदरगढ़ी की विधिवत पूजा-अर्चना की। मंदिर के प्रवेश द्वार पर उन्होंने देवी के दर्शन किए और प्रदेशवासियों के सुख, समृद्धि एवं खुशहाली के लिए प्रार्थना की।

मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि मां कुदरगढ़ी का आशीर्वाद पूरे प्रदेश को मिले और छत्तीसगढ़ निरंतर विकास की ओर अग्रसर हो, यही मेरी प्रार्थना है।
