Headlines

प्रकाश इंडस्ट्रीज कोल माइंस भास्करपारा के सौजन्य से स्कुली बच्चों को वितरित किऐ गए स्वेटर…

CG Samachar 24.in

संचालक :- दीपक गुप्ता…✍️

सूरजपुर :- जिले के भैयाथान विकासखंड अंतर्गत ग्राम दनौली खुर्द मे संचालित प्रकाश इंडस्ट्रीज लिमिटेड भास्करपारा के सौजन्य से एवं कंपनी के निर्देशक ए.के चतुर्वेदी  के निर्देश पर क्षेत्र मे बढ़ रही ठंड को ध्यान मे रखते हुऐ माइंस क्षेत्र से लगे ग्राम पंचायतों के 40 प्राथमिक विद्यालयों में अध्ययन रत लगभग 1200 स्कुली बच्चों को स्वेटर वितरित किए गए ।
इसी कड़ी मे आज सोमवार को प्रकाश इडस्ट्रीज लिमिटेड भास्करपारा के अधिकारी / कर्मचारी प्रभावित ग्राम पंचायत बड़सरा पहुंचे वहां के क्रमशः प्राथमिक विद्यालयों मे अध्ययनरत विद्यार्थियों को नये स्वेटर वितरण किऐ जिन्हें पाकर स्कुली बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे  ।

वहीं जनपद पंचायत भैयाथान के उपाध्यक्ष राजीव प्रताप सिंह के मुख्य आतिथ्य मे ग्राम पंचायत दनौली खुर्द सहित आसपास के ग्राम पंचायतों मे संचालित प्राथमिक विद्यालयों मे अध्ययनरत विद्यार्थियों को प्रकाश इडस्ट्रीज लिमिटेड के सौजन्य से स्वेटर वितरण किये गए ।
जनपद उपाध्यक्ष राजीव प्रताप सिंह ने संस्था के इस पहल की सराहना करते हुऐ कहा कि यह कंपनी की ओर से एक सार्थक पहल है जिससे स्कुली बच्चों को ठंड के ठिठुरन से राहत मिलेगी और बच्चे नियमित रुप से विद्यालय आ कर शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे ।

इस दौरान ग्राम पंचायत दनौली खुर्द मे जनपद उपाध्यक्ष राजीव प्रताप सिंह , वरिष्ठ पत्रकार प्रकाश दुबे , जनपद सदस्य इन्द्रावती राजवाड़े ग्राम पंचायत दनौली के सरपंच प्रतिनिधि कुंवर सिंह , विश्वनाथ ग्राम पंचायत खाड़ापारा मे सरपंच रामधारी सिंह ग्राम पंचायत केवरा सरपंच शिवशंकर सिंह इसी प्रकार ग्राम पंचायत बड़सरा मे रामू गोस्वामी , सोनू जायसवाल , रमेश यादव , निर्मल जायसवाल वहीं संस्था की ओर से वरिष्ठ महाप्रबंधक डी.पात्रा मैनेजर पी.के सिंह , विकास कुमार सिंह सहित ग्राम पंचायत बड़सरा , खाड़ापारा , दनौली खुर्द और केवरा विद्यालयों के शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top