स्टेट हाईवे – 12 मे लगातार हादसा बसकर मोड़ के पास फिर एक ट्रक पेड़ से टकराई चालक को आई मामुली चोटें…..
CG Samachar24.in
संचालक :- दीपक गुप्ता…✍️
सूरजपुर / भैयाथान :- स्टेट हाइवे क्र. 12 के पटना – भैयाथान मार्ग पर ग्राम बसकर में बना 90 डिग्री का तेज मोड़ अब जानलेवा ब्लैक स्पॉट बन चुका है। दृश्य बाधित होने और सड़क सुरक्षा मानकों की अनदेखी के कारण यहां लगातार दुर्घटनाएं हो रही हैं। पिछले दस वर्षों में इस मोड़ पर 60 से अधिक सड़क हादसे हो चुके हैं, फिर भी जिम्मेदार विभाग ने अब तक कोई ठोस सुधारात्मक कदम नहीं उठाया है।
बीते सोमवार को भी एक तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ और रेलिंग से टकरा गई। वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया जबकि चालक को मामूली चोटें आईं। स्थानीय लोगों का कहना है कि सौभाग्य से बड़ा हादसा टल गया लेकिन स्थिति बेहद चिंताजनक बनी हुई है।

ग्राम सरपंच बसकर के सुरेश सिंह ने बताया कि मोड़ पर न तो स्पीड लिमिट का संकेतक बोर्ड है, न हूं। चेतावनी साइन, न रात में पर्याप्त रोशनी यहां तक कि सड़क चौड़ीकरण का काम भी नहीं हुआ, जिससे जोखिम और बढ़ गया है। भाजपा मंडल अध्यक्ष सुनील साहू ने कहा कि सड़क विभाग और प्रशासन से इस ब्लैक स्पॉट पर स्पीड ब्रेकर, ग्लो साइन बोर्ड, डेंजर मार्किंग और सुरक्षा रेलिंग सुधार की तत्काल मांग की गई है, ताकि भविष्य में जनहानि को रोका जा सके।
इस संबंध में लोक निर्माण विभाग के ललित भोई ने कहा कि वह स्थान ब्लैक स्पॉट नहीं है। क्योंकि पुलिस और सड़क सुरक्षा समिति ब्लैक स्पॉट का चिन्हांकन करती है और पुलिस ही दुर्घटनाओं की जानकारी दर्ज करती है। उक्त स्थान को दिखवाता हूँ ।
