Headlines

परेशानी – बेमौसम बारिश से किसान चिंतित धान की पकी फसल पानी मे डुबी खलिहान मे रखी धान सड़ रही किसानों ने कहा हे भगवान अब रहम कर दो हम टुट चुके हैं…..

CG Samachar 24.in

संचालक :- दीपक गुप्ता…✍️

सूरजपुर :- जिले मे हो रही लगातार मूसलाधार बारिश की बेरहम बौछारें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। खेतों में खड़ी सुनहरी धान की बालियां अब पानी में डूब कर तैर रही हैं। खलिहान में मेहनत की आखिरी सांसें लेती कटी फसलें पूरी तरह सड़ने की ओर अग्रसर हैं। एक-एक दाना जो किसान की रातों की नींद और दिन की पसीने की कमाई था, अब कीचड़ में मिलकर गल रहा है। किसान खेत के किनारे खड़े होकर बस देख रहे हैं देख रहे हैं अपनी जिंदगी का आखिरी सहारा डूबता हुआ।खलिहान में रखी फसल भीगकर काली पड़ गई। अगर धूप न निकली तो अनाज खराब हो जाएगा। वहीं दूसरी तरफ ग्रामीण सड़कें कीचड़ की दलदल बन गई हैं। बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे, मवेशी भूखे खेतों में फंसे हैं। किसान आसमान की ओर देखकर बस इतना कह पा रहे हैं, हे भगवान… अब बस कर दो… हम टूट चुके हैं’

साल भर की कमाई, कर्ज की आखिरी किस्त, बच्चों की किताबें… सब कुछ इस बेमौसम बारिश ने एक झटके में छीन लिया। खेत में खराब होती फसलें, खलिहान में सिसकता अनाज… और किसान की आंखों में आंसू। ये बारिश नहीं, किसान की जिंदगी पर काला साया है।

गौरतलब हो कि यह महिना धान की कटाई और रबी फसलों की बुआई के लिऐ अति महत्वपूर्ण है इस बेमौसम बारिश का हाल एसा है कि खेतों मे पानी भर आने की स्थिति है जिस कारण धान की खड़ी फसल जिसमे बालियां भी आ गई हैं वह अब डुबने के कागार पर है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top