40 प्रतिशत राशि जारी होने के बाद भी शुरु न हो सकी सड़क निर्माण ग्रामीणों मे आक्रोश जांच की मांग….
CG Samachar24.in
संचालक :-दीपक गुप्ता….✍️
सूरजपुर :- विकासखंड भैयाथान अंतर्गत ग्राम पंचायत चोपन में स्वीकृत सड़क निर्माण कार्य शुरू होने से पहले ही सवालों के घेरे में आ गया है। लगभग 7.80 लाख की लागत से बनने वाली इस सड़क का कार्य छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ा वर्ग क्षेत्र विकास प्राधिकरण से स्वीकृत हुआ था, जिसकी चालीस प्रतिशत राशि (लगभग – तीन लाख) मई माह में ग्राम पंचायत को जारी भी की जा चुकी है।
इसके बावजूद छह महीने बीत जाने के बाद भी सड़क निर्माण का कोई अता-पता नहीं है। ग्रामीणों का कहना है कि जमीन पर काम शुरू न होने से लोगों के बीच यह शंका गहराती जा रही है कि कहीं सड़क बने बिना ही कागजों में पूरा मोहल्ला पक्का तो नहीं दिखा दिया गया कार्य को छह माह की – समयसीमा में पूर्ण करना अनिवार्य था किंतु पंचायत और संबंधित विभागीय

पंचायत को जारी किया है नोटिस ग्रामीणों ने उठाए सवाल :- ग्रामीणों का आरोप है कि ऐसे फर्म को भुगतान कर दिया जो कार्य ही नहीं करता अधिकारियों ने इस आदेश को मानो कागजों की शोभा बढ़ाने तक सीमित कर दिया है। वहीं ग्रामीणों का आरोप है कि इस कार्य का ठेका प्रभावशाली व्यक्ति को दिया गया है, जिसके चलते पंचायत से लेकर विभागीय स्तर तक कोई भी अधिकारी इस मामले में आवाज उठाने की हिम्मत नहीं कर रहा। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार भुगतान ऐसे ट्रेडर्स नामक फर्म को किया गया है, जबकि उक्त फर्म का निर्माण कार्य या निर्माण सामग्री आपूर्ति से कोई प्रत्यक्ष संबंध नहीं है। इससे यह स्पष्ट होता है कि कागजी खानापूर्ति कर राशि निकाली गई, जबकि धरातल पर कार्य का नामोनिशान तक नहीं है। ग्रामीणों का कहना है कि यह केवल सड़क निर्माण का मामला नहीं बल्कि जनता के अधिकारों, पारदर्शिता और शासन की साख से जुड़ा गंभीर प्रश्न है। उन्होंने इस प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है ताकि दोषियों पर सख्त कार्रवाई हो सके और ग्राम स्तर पर चल रहे ऐसे कागजी विकास कार्यों की सच्चाई उजागर हो। इस संबंध में मुख्य कार्यपालन अधिकारी विनय कुमार गुप्ता ने पत्रकारों को बताया कि ग्राम पंचायत को निर्माण कार्य प्रारंभ न करने पर शोकॉज नोटिस जारी किया गया है।
