संघ शताब्दी वर्ष – राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का पथ संचलन बड़सरा और सोनपुर मंडल में….
CG Samachar24.in
संचालक :- दीपक गुप्ता…✍️
सूरजपुर / भैयाथान :- राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में बीते शुक्रवार को ग्राम बड़सरा में पथ संचलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ श्रीराम मंदिर से हुआ, जहां से पूर्ण गणवेश में स्वयंसेवकों ने अनुशासन, एकता और राष्ट्रनिष्ठा का परिचय देते हुए ग्राम के प्रमुख मार्ग गोस्वामी पारा, साहूपारा से होते हुए पुनः श्रीराम मंदिर मैदान तक संचलन किया।

पथ संचलन मार्ग में महिलाओं ने पुष्पवर्षा कर स्वयंसेवकों का स्वागत किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गोविंद चंद्र पुरी एवं मुख्य वक्ता अमरदीप देवगन रहे।
अपने उद्बोधन में श्री देवगन ने कहा कि संघ व्यक्ति निर्माण के माध्यम से राष्ट्र निर्माण का कार्य कर रहा है। अनुशासन और सेवा के भाव से ही समाज में सकारात्मक परिवर्तन संभव है।
स्वयं सेवकों पंच परिवर्तन अपने परिवार से शुरू करना है। भारत की पहचान उसकी संस्कृति और संस्कारों से है। धर्म जागरण का अर्थ हर व्यक्ति में कर्तव्य भावना को जागृत करना है।

इस दौरान स्वयंसेवक संजय गुप्ता , अश्वनी देवगन, भाजपा मंडल अध्यक्ष सुनील साहू, रामाशंकर यादव, रामू गोस्वामी,सुग्रीव कुशवाहा, कुलदीप सिंह, विजय,सुरेश पांडेय,रामरूप, ओम प्रकाश, रमेश यादव, परमेश्वर यादव, सौरभ साहू,राजेश साहू,राजेश सिंह, राजेश यादव सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

वहीं मंडल सोनपुर पथ संचलन कार्यक्रम मे कुल ग्राम 12 सहभागी ग्राम 09 गणवेश धारी 50 बाल स्वयंसेवक 02 शामिल रहे ।

उक्त कार्यकम के मुख्य अतिथि डॉ.मोहन लाल साहू साहित्यकार, मुख्य वक्ता विरेन्द्र कुमार शर्मा विभाग संयोजक धर्मजागरण कोरिया विभाग
मुख्य शिक्षक विजेंद्र विश्वकर्मा प्रार्थना प्रमुख अश्विनी कुमार देवांगन सुभाषित। पंकज पांडेय
एकल गीत राजेश कुमार साहू समाज से मातृशक्ति 32 पुरुष वर्ग 27 लोगों ने अपनी सहभागिता निभाई ।

