Headlines

मुंगफली खाने को लेकर हुआ मामूली विवाद बोलेरों से कुचलकर पिता – पुत्र की हत्या कार्रवाई मे लापरवाही थाना प्रभारी लाईन अटैच , नवपदस्थ  थाना प्रभारी ने चार आरोपियों  को किया गिरफ्तार.…

संचालक :- दीपक गुप्ता…✍️

सूरजपुर :- जिले के रामानुजनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम तीवरागुड़ी में मूंगफली खाने को लेकर हुआ मामूली विवाद एक परिवारों के लिए काल बन गया। बोलेरो वाहन से कुचलकर पिता और पुत्र की दर्दनाक मौत ने पूरे इलाके को झकझोर दिया। घटना में पुलिस की लापरवाही उजागर होने के बाद एसएसपी प्रशांत ठाकुर ने कड़ा कदम उठाते हुए थाना प्रभारी राजेंद्र साहू को लाइन अटैच कर दिया। उनकी जगह अर्लिक लकड़ा को नया थाना प्रभारी नियुक्त किया गया है।मृतकों के परिजनों का आरोप है कि उन्होंने पुलिस को पहले ही विवाद के गंभीर होने की आशंका जता दी थी, लेकिन पुलिस ने न तो समय पर कार्रवाई की और न ही सुरक्षा दी। नतीजतन, यह छोटा-सा विवाद दो जिंदगियों को लील गया। परिजनों का सवाल है कि जब खतरे की घंटी पहले ही बज चुकी थी, तो पुलिस की नींद क्यों नहीं टूटी…?

यह महज एक हादसा नहीं, बल्कि सिस्टम की लापरवाही और संवेदनहीनता का जीता-जागता सबूत है। थाना प्रभारी पर कार्रवाई से जिम्मेदारी तो तय की गई, लेकिन घर के दो चिराग हमेशा के लिए बुझ गए। यह घटना पुलिस तंत्र के लिए एक बड़ा सबक है कि छोटी-सी शिकायत को नजरअंदाज करना कितना भारी पड़ सकता है। वहीं दूसरी तरफ इसकी जानकारी सार्वजनिक होने पर जनचर्चाओ में सवाल खड़े हो रहे हैं कि क्या इस कार्रवाई से बाकी पुलिसकर्मियों की कार्यशैली में सुधार आएगा, या यह सिर्फ एक औपचारिक कदम बनकर रह जाएगा…?

वहीं उसी घटना को लेकर दिनांक  23 सितंबर 2025 को ग्राम तिवरागुड़ी निवासी पूरन रवि ने थाना रामानुजनगर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 22 सितंबर 2025 के रात्रि 11:00 बजे आरोपी ओम प्रकाश, जयप्रकाश, नर्मदा व बाबुलाल के द्वारा बोलेरो वाहन से पुरानी रंजीश को लेकर हत्या करने के नियत से इसके भाई त्रिवेणी, भतीजा राजाबाबु, करन को ठोकर मार दिए है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना रामानुजनगर में धारा 109(1), 324(4), 3(5) बीएनएस के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया। विवेचना दौरान प्रकरण के आहत राजाबाबु उम्र 19 वर्ष व त्रिवेणी उम्र 35 वर्ष की उपचार के दौरान मृत्यु हो गई। प्रकरण में पृथक से धारा 103(1) जोड़ी गई जबकि करन घायल है।

मामले की सूचना पर डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर  प्रशांत कुमार ठाकुर ने आरोपियों की पतासाजी कर जल्द पकड़ने पुलिस टीम गठित कर लगाया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो के मार्गदर्शन में विवेचना के दौरान प्राप्त सूचना व नई तकनीक की मदद से आरोपियों का पीछा कर उड़ीसा के बृजराजनगर में घेराबंदी कर आरोपी जयप्रकाश पिता नर्मदा उम्र 28 वर्ष, नर्मदा पिता स्व. हरवंश उम्र 62 वर्ष, बाबुलाल पिता स्व. हरवंश उम्र 60 वर्ष एवं ओम प्रकाश पिता नर्मदा उम्र 33 वर्ष सभी निवासी ग्राम तिवरागुड़ी जूनापारा थाना रामानुजनगर को पकड़ा गया। पूछताछ पर आरोपियों ने बताया कि खेत से उखाड़कर करन के द्वारा मुंगफली खाने की बात को लेकर विवाद हुआ था जिसके बाद उसके परिजन वहां आकर विवाद करने लगे इसी रंजीश को लेकर वारदात को अंजाम दिया गया। मामले में चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और आगे की विवेचना जारी है। इस कार्यवाही में नवपदस्थ  थाना प्रभारी रामानुजनगर अलरिक लकड़ा, एएसआई मनोज पोर्ते, प्रधान आरक्षक रामजतन सिंह, आरक्षक मितेश, राजेश नायक, गजेन्द्र पाल की पुलिस टीम सक्रिय  रही ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top