खाड़ापारा सरपंच रामधारी सिंह के साथ हुऐ मारपीट मामले को लेकर दर्जनों सरपंच पहुंचे आजाक थाना सौपा ज्ञापन….
कहा समय रहते अगर ठोस कदम नही उठाऐ गये तो आंदोलन करने को होगें बाध्य….
CG Samachar 24.in
संचालक :- दीपक गुप्ता….✍️
सूरजपुर :- जिले के विकासखंण्ड भैयाथान अंर्तगत ग्राम पंचायत खाड़ापारा के सरपंच रामधारी के साथ सोमवार को हुए मारपीट एवं दुर्व्यवहार की घटना ने क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों में रोष फैला दिया है। इसी कड़ी में बीते बुधवार को दजर्नो सरपंच एकजुट होकर पहले झिलमिली भैयाथान थाना पहुंच कर ज्ञापन सौपा इसकी प्रतिलिपि अनुविभागीय अधिकारी भैयाथान , अजाक थाना सूरजपुर , कलेक्टर सूरजपुर , पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपते हुए आरोपियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने की मांग की। ज्ञापन में सरपंचों ने बताया कि बीते दिनों सरपंच रामधारी को नरेन्द्र साहू, हेमंत राजवाड़े सहित अन्य लोगों ने घर से खींचकर सार्वजनिक रूप से अपमानित किया।

इस दौरान उनके साथ धक्का-मुक्की कर मारपीट की गई और धमकी दी गई कि जैसे नेपाल के प्रधानमंत्री ने देश छोड़ा, वैसे ही गाँव छोड़ने को तैयार रहो। इस घटना से न केवल सरपंच रामधारी आहत हुए हैं बल्कि पूरे क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों में भारी आक्रोश है। सरपंचों ने मांग की है कि दोषियों पर सख्त से सख्त कारर्वाई की जाए, ताकि भविष्य में किसी भी जनप्रतिनिधि के साथ इस तरह का दुर्व्यवहार न हो। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि समय रहते ठोस कदम नहीं उठाए गए तो वे उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। इस प्रकरण की सूचना संबंधित उच्च अधिकारियों को भी भेजी गई है।
