Headlines

वारिसों के जिवित रहते किसी दुसरे व्यक्ति के नाम पर फर्जी नामांतरण एसडीएम बोलीं मामले की जांच कराई जायेगी…..

CG Samachar24. in

संचालक :- दीपक गुप्ता…✍️

सूरजपुर :- तहसील कार्यालय भैयाथान एक बार फिर विवादों के घेरे में आ गया है। ग्राम पंचायत दनौली खुर्द से जुड़ा एक फर्जी नामांतरण का मामला प्रशासनिक लापरवाही को उजागर कर रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार ग्राम दनौली खुर्द स्थित खसरा क्रमांक 224, रकबा 0.0500 हेक्टेयर स्व. अमरसाय के नाम दर्ज थी। नियमानुसार स्वामी की मृत्यु उपरांत उसकी पत्नी अथवा वैधानिक वारिसों के नाम नामांतरण होना चाहिए था लेकिन अमरसाय की पत्नी के जीवित होने के बावजूद भूमि का नामांतरण सीधे मंजीत नामक व्यक्ति के नाम कर दिया गया।

इसके लिए न तो वारिसों की सहमति ली गई, न ही कोई न्यायालयीन प्रक्रिया अपनाई गई। साफ है कि पूरा खेल नियमों को ताक पर रखकर खेला गया। कार्यालय द्वारा ईश्तहार में भी भारी गड़बड़ी सामने आई है। बताया जा रहा है कि एक ही व्यक्ति ने 5-6 ग्रामीणों, पंच और चौकीदार तक के फर्जी हस्ताक्षर कर डाले।

ग्राम पंचायत दनौली खुर्द की सरपंच सपना सिंह के सामने पंच पूजा सिंह और चौकीदार अभिमन्यु ने बताया कि हस्ताक्षर उनके नहीं है। इश्तहार में इंदकुंवर नाम की महिला को पंच बताया गया है जबकि पंचायत में इस नाम की कोई पंच नहीं हैं। प्रकरण के सार्वजनिक होते ही तहसील कार्यालय में हड़कंप मच गया है। अधिकारियों की चुप्पी कई सवाल खड़े कर रही है।

इस संबंध में अनुविभागीय अधिकारी चांदनी कंवर ने बताया कि यह जानकारी मिली है। मामले की जांच कराई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top