विद्यालय में पढाई के दौरान आकाशीय बिजली गिरी छात्रा झुलसी….
CG Samachar24.in
संचालक :- दीपक गुप्ता…✍️
सूरजपुर :- शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धरसेडी पर बीते शाम आकाशीय बिजली गिरने से 12 वी कक्षा में अध्ययनरत छात्रा की बुरी तरह झुलस गई ।

इस संबंध में बताया जाता है कि ग्राम पंचायत धरसेडी बिरसापारा निवासी दिलीप सिंह की पुत्री रजंती शा उ मा वि धरसेडी में कक्षा 12 वी में पढ़ती थी। आज शाम अचानक हुई गरज और बारिश होने के दौरान स्कूल पर ही गाज मार दिया जिससे उसके बाँह बुरी तरह झुलस गया. उसके भाई ने तत्काल 108 एंबुलेंस बुलाकर भैयाथान चिकित्सालय इलाज हेतु भिजवाया है।

स्कूल का दरवाजा और खिड़की हुआ क्षतिग्रस्त – शा उ मा वि स्कूल धरसेडी का भवन का दरवाजा और खिड़की भी गाज से क्षतिग्रस्त हो गया है गाज गिरने से विद्यालय के विद्यार्थी बुरी तरह सहम गए हैं.तड़ित चालक नहीं लगे – छ ग शासन ने विद्यालय भवन की व्यवस्था तो की परंतु भवनों में तड़ित चालक कहीं नहीं लगाए गए हैं. ऐसे में शासन की व्यवस्था पर प्रश्न चिह्न लगना स्वाभाविक है ।
