सर्पदंश से मृत दंपति के परिवार को प्रकाश इंडस्ट्रीज ने दी 25000 हजार रुपये का चेक ग्राम पंचायत बसकर की ओर से 4000 हजार रुपये नगद सहायता राशि…
प्रकाश इंडस्ट्रीज के अधिकारी सहित प्रशासनिक अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों ने पिडित परिवार को हर संभव मदद का दिलाया भरोसा….
CG Samachar 24.in
संचालक :- दीपक गुप्ता….✍️
सूरजपुर :- भैयाथान जनपद क्षेत्र के ग्राम बसकर डालाबहरा में जमीन पर सोए हुए दंपति की कथित तौर पर सर्पदंश से मृत्यु हो गई इसके साथ ही 4 मासूमों के सिर से माता पिता का साया एक झटके से हट गया इस संबंध में बताया जाता है कि गत दिवस ग्राम डालाबहरा निवासी तुलेश्वर सिंह एवं उनकी धर्मपत्नी गीता सिंह अपने घर में जमीन पर सोये हुए थे इस दौरान करैत सांप ने उन्हें डस लिया जिसका दंपति को एहसास भी नहीं हुआ इसके बाद महिला को घबराहट होने पर जब इधर उधर देखा तो घर से बाहर काला करैत सांप घर से बाहर निकल रहा था जिसे तत्काल तुलेश्वर सिंह ने मार कर उसका सिर अपने घर की चौखट के पास गाड़ दिया और परिजनों को सूचना दिया इस बीच महिला का झाड़ फूंक कराया गया और सवेरे करीब 10 :00 बजे तक दोनों की हालत बिगड़ने लगी इस बीच प्राथमिक शाला डालाबहरा के शिक्षक तरुण सिंह को उनकी विद्यालय में पदस्थ रसोइया ने जानकारी दी शिक्षक द्वारा तत्काल 108 में फोन किया गया परंतु उनके द्वारा फोन रिसीव नहीं किया गया तब उन्होंने प्रकाश इंडस्ट्रीज के डिस्पेंसरी में फोन करके तत्काल एंबुलेंस बुलवाया और दंपति को इलाज के लिए भैयाथान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा जहाँ से सूरजपुर जिला चिकित्सालय भेजा गया जहाँ चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया चिकित्सकों द्वारा शव का पोस्टमोर्टेम करा शव परिजनों को सौंप दिया देर शाम तक अंतिम संस्कार भी उनके परिजनों द्वारा कर दिया गया ।

सिर से छीन गया माँ – बाप का साया :- दंपति की 4 संतानें अमिता, नीता, आकाश और प्रकाश हैं जो स्कूली छात्र छात्रा हैं इस आपदा ने उनके सिर से एक झटके में माँ बाप का साया छीन लिया भाजपा नेता रक्षेंन्द्र प्रताप सिंह और गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के नरेंद्र साहू ने तहसीलदार शिव नारायण राठिया के समक्ष चारों मासूमों के शिक्षा के लिए आवासीय विद्यालयों में प्रवेश दिलाने की सार्थक पहल करने और परिवार को प्राथमिकता से प्रधानमंत्री आवास योजना और परिवार सहायता योजना का लाभ दिलाने की मांग रखी गई जिस पर तहसीलदार ने पहल करने की बात कही है ।

मृतक के पिता को इलाज की दरकार :- मृतक तुलेश्वर सिंह के पिता भैयालाल आ सकेल उम्र करीब 56 साल 2 साल पहले आग से गंभीर रूप से झुलस गए थे. तब से वो समुचित इलाज के अभाव में चल फिर नहीं पा रहे हैं । भैयालाल का समुचित इलाज कराने की मांग भी तहसीलदार से की गई है


भास्करपारा खदान प्रबंधन ने की मदद :- खाड़ापारा- दनौली में प्रकाश इंडस्ट्रीज लिमिटेड द्वारा स्थापित खुली खदान प्रबंधन ने तत्काल मदद के लिए हाथ खोल दिया जहां एक ओर डिस्पेंसरी प्रबंधन ने तत्काल इलाज हेतु एंबुलेंस भेजा था वहीं दंपति की मृत्यु हो जाने पर 25 हजार रुपये का चेक भी मृतक के पिता भैयालाल को सौंपा है इसके अलावा ग्राम पंचायत बसकर के सरपंच सुरेश सिंह सचिव नरेंद्र कुशवाहा द्वारा पंचायत के मद से 4 हजार रुपये नगद की मदद पीड़ित परिवार को दी ।
इस दौरान सभापति और जनपद सदस्य इंद्रावती राजवाड़े, पटवारी पितांबर कुशवाहा, भास्करपारा खदान प्रबंधन के डी. पात्रा, विजय कुमार , देव कुमार राजवाड़े, राम सिंह राजवाड़े, शिक्षक तरुण सिंह, रामनारायण राजवाड़े, विजय सिंह, रविंदर, विश्वनाथ, रामलाल राजवाड़े समेत अन्य ग्रामीण जन उपस्थित रहे ।
