Headlines

सर्पदंश से पिडित परिवार को प्रकाश इंडस्ट्रीज लिमिटेड की ओर से 25000 रुपये का चेक और 4000 रुपयें नगद ग्राम पंचायत बसकर द्वारा सहायता राशि प्रदान किया गया…

प्रकाश इंडस्ट्रीज लिमिटेड से डी.पात्रा , विजय कुमार , क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि सहित प्रशासनिक अधिकारी कर्मचारी पहुंचे पिडित परिवार के घर हर संभव मदद का दिया भरोसा…

CG Samachar 24.in

संचालक :- दीपक गुप्ता…..✍️

सूरजपुर :- भैयाथान थाना क्षेत्र के ग्राम बसकर डालाबहरा से अत्यंत दुखद समाचार प्राप्त हुआ है। बीती रात तुलेश्वर सिंह एवं उनकी धर्मपत्नी गीता सिंह की असमय मृत्यु सर्पदंश से हो गई।

यह हादसा चार मासूम बच्चों के लिए जीवनभर का घाव बन गया, जिनके सिर से माँ–बाप का साया एक ही पल में छिन गया।
यह त्रासदी हम सभी को चेतावनी देती है कि सर्पदंश या किसी भी विषैले जीव के काटने पर झाड़-फूंक या घरेलू उपायों में समय बर्बाद न करें। तुरंत नज़दीकी अस्पताल जाएं और चिकित्सकीय उपचार लें यही जीवन बचाने का एकमात्र उपाय है।
ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति दे और शोकाकुल परिवार को इस कठिन समय में संबल प्रदान करे… आज प्रकाश इंडस्ट्रीज के विजय कुमार, डी पात्रा,क्षेत्र के जनपद सदस्य एवं सभापति इन्द्रावती राजवाड़े गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के नरेंद्र कुमार साहू बसकर सरपंच सुरेश कुमार सिंह भैयाथान तहसीलदार श्री राठिया पटवारी पिताम्बर कुशवाहा और अन्य ग्रामीणों की उपस्थिति में प्रकाश इंडस्ट्रीज लिमिटेड की ओर से सहयोग राशि 25000 रुपये का चेक और नगद 4 हजार रुपये नगद ग्राम पंचायत बसकर के सरपंच / सचिव द्वारा पीड़ित परिवार के मुखिया भैयालाल को दिया गया…!!! इस दौरान 4 बच्चों के शिक्षा और आवास के लिए रक्षेन्द्र प्रताप सिंह व नरेंद्र साहू द्वारा मांग की गई…!!!

प्रकाश इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने पिडित परिवार को उपलब्ध कराया था एंबुलेंस सेवा :- एक जानकारी के मुताबिक सर्पदंश से पिडित दंपति को जब 108 एंबुलेंस सेवा मिलने मे विलंब हो रहा था तब डालाबहरा मे पदस्थ शिक्षक के माध्यम से कंपनी को जानकारी मिलने पर प्रकाश इंडस्ट्रीज लिमिटेड द्वारा कपंनी की एंबुलेंस से दोनों पिड़ितों को समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भैयाथान पहुंचाया गया था लेकिन अत्यधिक विलंब होने के कारण दोनों की जान नही बचाई जा सकी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top