वनांचल क्षेत्र चांदनी बिहारपुर मे बाघ की आमद से लोग दहशत मे….
CG Samachar24.in
संचालक :- दीपक गुप्ता…✍️
सूरजपुर :- जिले के गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान चांदनी बिहारपुर इलाके में बाघ के दाखिल होने से ग्रामीणों की नींद उड़ी हुई है। बताया जाता है कि मध्यप्रदेश के संजय पार्क से होते हुए यह बाघ छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में घुस आया है। बैजनपाठ, लुल्ह और मोहरसोप के घने जंगलों में इसके पैरों के निशान मिले हैं,

जिनकी वन विभाग ने पुष्टि की है। महुली गांव के लोग सहमे हुए हैं, क्योंकि बीते वर्षों पूर्व ओड़गी ब्लॉक के कालामांजन में बाघ ने तीन ग्रामीणों पर जानलेवा हमला किया था। उसमें एक की मौत हो गई थी, जबकि दो घायल हुए थे। बाद में विभाग ने बाघ को पकड़कर रेस्क्यू किया था। वहीं दूसरी तरफ गुरु घासीदास पार्क में बाघ की वापसी वन्यजीव संरक्षण के लिए अच्छा संकेत है, लेकिन ग्रामीणों की जानमाल की हिफाजत और शिकारियों पर लगाम कसना विभाग के लिए बड़ी चुनौती बनी हुई है।
