Headlines

बालिका सुरक्षा माह के अंतर्गत चलाया गया जागरूकता कार्यक्रम….

CG Samachar24. in

संचालक :- दीपक गुप्ता…✍️

सूरजपुर :- जिले मे बालिका की सुरक्षा को लेकर जिले के कलेक्टर एस जयवर्धन के मार्गदर्शन मे एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी शुभम बंसल के नेतृत्व में जिले के हर विकासखण्ड में बालिका सुरक्षा के तहत स्कूलो में कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
आज हायर सेकेण्डरी स्कूल सोनगरा प्रतापपुर बालिका सुरक्षा माह के कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें उपस्थित बालिकाओं को बाल संरक्षण के विभिन्न योजनाओं बच्चो के सुरक्षा और संरक्षण संबंधित बाल यौन शोषण, गुड टच बेड टच, बाल विवाह, बाल श्रम, बच्चो के अधिकार चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, स्पॉन्सरशिप योजना, नशा मुक्ति योजना जे.जे. एक्ट, किशोर न्याय अधिनियम, पॉक्सो एक्ट, लैंगिक अपराधों से बालको का संरक्षण अधिनियम 2012 तहत् विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की गई सोशल मिडिया एवं बाल विवाह विषय पर व्यवापक चर्चा करते हुए बाल विवाह के कारण बालिकओं एवं बालको पर पडने वाले दूरगामी परिणामों में अवगत कराया गया कि अल्पायु में विवाह होने से बालिकाओ को स्वास्थ्यगत जटिल समस्याओ का सामना करना पड़ता है। विवाह उपरांत अल्पआयु मे गर्भधारण जोखिम पूर्ण प्रसव कुपोषित शिशु का जन्म, शिशु एवं मातृ मृत्यु कि अधिक संभावना होना जैसे अनेक गंभीर परिणामो का घोतक है।

सोशल मिडिया के माध्यम से भोली-भाली बालिकाओं को अपने प्रेम जाल में फसाकर उनका लैंगिक शोषण किया जाता है एवं अन्य राज्यों ले जाकर उन्हे बेच दिया जाता है। एवं मानव तस्करी को बढावा दिया जाता है। निज अंगो की तस्करी करते है। इसलिए बालिकाओं सोशल मिडिया से दूर रहना चाहिए।
बालिकाओं के लैंगिक अपराधो से बालिका का संरक्षण अधिनियम की जानकारी दी गई, यदि कोई गलत तरीके से छूता भी है तो पॉक्सो एक्ट के तहत् अपराध होता है इस कार्यक्रम में जिला बाल संरक्षण अधिकारी मनोज जायसवाल, संरक्षण अधिकारी सुश्री प्रियंका सिंह एवं सूरजपुर जिले के प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनर के द्वारा परियोजना सिलफिली शा. उ. मा. वि. मंजिरा में पर्यवेक्षक विजेता पाण्डेय, वि.ख. भैयाथान में शा. उ. मा. वि. बडसरा, शा. उ. मा. वि. बंजा, शा. उ. मा. वि. शिवप्रसाद नगर, में तंद्रा चौधरी, वि.ख. प्रेमनगर के शा. उ. मा. वि. बकालो में पर्यवेक्षक ऐश्वर्य लक्ष्मी पैकरा व अंजली महिलांगे एवं वि.ख. ओड़गी में हाई स्कूल पकनी में पर्यवेक्षक रोशनी पटले, पीली चौहान और वि.ख. रामानुजनगर में शा. उ. मा. वि. तिवरागुडी पर्यवेक्षक मानकुंवर के द्वारा बालिका सुरक्षा माह से संबंधित कार्यक्रम कराया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top