सड़क हादसा – बस और ओमनी कार मे भिड़त हादसे में एक महिला की मौत एक घायल….
CG Samachar 24.in
संचालक :- दीपक गुप्ता….✍️
सूरजपुर :- जिले के ओड़गी मार्ग पर आज बुधवार को एक दर्दनाक हादसे में ओमनी कार और कुंवर बस की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। यह टक्कर कालामांजन मोड़ के पास हुई, जिसमें धरसेड़ी निवासी 42 वर्षीय कबूतरी सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में दूसरी महिला सुशीला सिंह गंभीर रूप से घायल हो गईं, जिन्हें तत्काल सूरजपुर अस्पताल रेफर किया गया।जानकारी के मुताबिक, ओमनी कार सवार धरसेड़ी गांव के लोग ओड़गी बाजार जा रहे थे तभी सामने से आ रही कुंवर बस से जोरदार टक्कर हो गई।

हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा और मामले की जांच शुरू कर दी है। घायल सुशीला का इलाज सूरजपुर अस्पताल में चल रहा है। पुलिस के द्वारा हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।

