अयोध्या धाम के लिऐ निकले श्रद्धालु नगर पंचायत अध्यक्ष ने हरी झंडी दिखाकर बस को किया रवाना….
अंबिकापुर रेलवे स्टेशन पहुंच स्पेशल ट्रेन से अयोध्या धाम के लिऐ हुऐ रवाना…..
CG Samachar 24.in
संचालक :- दीपक गुप्ता….✍️
सूरजपुर :- भगवान राम के प्रति अटूट आस्था के साथ विकासखंड प्रतापपुर के श्रद्धालु बुधवार को अयोध्या धाम के लिए रवाना हो गए। श्री रामलला दर्शन योजना के तहत ये दर्शनार्थी स्पेशल ट्रेन से प्रभु रामलला के दर्शन करने जा रहे हैं। नगर पंचायत अध्यक्ष मानती योगेंद्र सिंह ने हरी झंडी दिखाकर बस को प्रतापपुर से अम्बिकापुर रेलवे स्टेशन के लिए विदा किया।

अम्बिकापुर पहुंचने के बाद श्रद्धालु स्पेशल आस्था ट्रेन से पहले बनारस में बाबा विश्वनाथ के दर्शन करेंगे, फिर अयोध्या धाम पहुंचकर रामलला का आशीर्वाद लेंगे। यह चार दिवसीय यात्रा पूरी तरह मुफ्त है, जिसमें छत्तीसगढ़ से अयोध्या तक की यात्रा, ठहरने की सुविधा, मंदिर दर्शन, नाश्ता और भोजन की व्यवस्था शामिल है। ट्रेन में टूर एस्कॉर्ट, सुरक्षा कर्मी और चिकित्सकों की टीम भी साथ रहेगी, ताकि यात्रा सुगम और सुरक्षित हो। यात्रा की रवानगी के मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष के प्रतिनिधि योगेंद्र सिंह, धर्मेंद्र श्रीवास्तव समेत नगर पंचायत और जनपद पंचायत प्रतापपुर के अधिकारी – कर्मचारी मौजूद रहे। श्रद्धालुओं के चेहरे पर उत्साह और भक्ति की चमक साफ नजर आ रही थी। यह योजना छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से भक्तों को राम दरबार तक पहुंचाने का एक अनोखा प्रयास है।

