Headlines

करंट की चपेट मे आकर दो मजदूरों की मौत मकान मालिक झुलसे अस्पताल में इलाज जारी….

झिलमिली थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत केवरा की घटना….

CG Samachar 24.in

संचालक :- दीपक गुप्ता….✍️

सूरजपुर :- जिले के झिलमिली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत केवरा में करंट की चपेट मे आकर दो मजदूरों की मौत हो गई वहीं मकान मालिक गंभीर रूप से झुलस गए ।

ग्राम पंचायत केवरा निवासी विपिन चन्द्र जायसवाल के नवीन घर बनाने का कार्य चल रहा था घर से कुछ दूरी पर पुराने बिजलीं के पोल को तोड़कर हटाने का कार्य दो मजदूर व घर मालिक के द्वारा किया जा रहा था उसी दौरान करंट की चपेट में आने से दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि घर का मालिक गंभीर रूप से घायल हो गए।

मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की दोपहर लगभग 12:00 बजे के आसपास ग्राम केवरा में विपिन चंद जायसवाल के यहां नवीन घर बनाने का कार्य चल रहा था घर से कुछ दूरी पर पुराने बिजलीं के पोल को तोड़कर हटाने के लिए तीनों कार्य कर रहे थे उसी दौरान बिजलीं का पोल पास से गुजरे घर के बिजलीं सर्विस तार में पोल हटाने के लिए लगाए गए खुले तार से सट  गया,जिससे पोल हटा रहे राम प्रसाद विश्वकर्मा उम्र लगभग 45 वर्ष,कल्लू 35 वर्ष व विपिन चंद जायसवाल बिजलीं की चपेट में आ गए।इस घटना में राम प्रसाद विश्वकर्मा व कल्लू की मौके पर ही मौत हो गई  ।

जबकि विपिन चंद जायसवाल गंभीर रूप से घायल हो गए घायल व मृतकों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भैयाथान लाया गया, जहां घायल विपिन चंद जायसवाल का इलाज जारी है।वही मृतको के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।फिलहाल बिजली विभाग ने घटना स्थल के पास बिजलीं आपूर्ति बंद कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top