Headlines

वन विभाग के पुर्व चौकीदार पर हाथी ने किया हमला हुई दर्दनाक मौत….

CG Samachar.24.in

संचालक :- दीपक गुप्ता….✍️

सूरजपुर :- जिले में इंसान और हाथी के बीच बढ़ते संघर्ष ने एक बार फिर एक ग्रामीण जिंदगी छीन ली। बीती रात घुई वन परिक्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत धूमाडाड़ के निवासी पूर्व वन विभाग चौकीदार बलदेव सिंह पर जंगल से आए एक हाथी ने हमला कर दिया, जिससे उनकी दर्दनाक मौत हो गई। यह घटना उस समय हुई, जब बलदेव अपने अस्थाई आवास में मवेशियों के साथ सो रहे थे।

स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के मुताबिक रात के सन्नाटे में अचानक हाथी ने बलदेव के आवास पर धावा बोला। इससे पहले कि कोई कुछ समझ पाता, हाथी ने बलदेव को कुचल दिया। इस घटना ने पूरे गांव को शोक में डुबो दिया। बहरहाल घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। वहीं दूसरी तरफ बलदेव की मौत ने न केवल उनके परिवार, बल्कि पूरे समुदाय को गहरे सदमे में डाल दिया है साथ ही इस घटना ने एक बार फिर सवाल खड़ा किया है कि आखिर कब तक इंसान और हाथी के बीच यह खूनी संघर्ष जारी रहेगा….? क्या वन विभाग और प्रशासन इस दिशा में कोई स्थायी समाधान निकालेगा..? या मौत का सिलसिला यूं ही जारी रहेगा…?

वहीं ग्रामीणों का कहना है कि जंगल से सटे इलाकों में हाथियों का आतंक बढ़ता जा रहा है। बलदेव की मौत ने क्षेत्र में वन्यजीवों और इंसानों के बीच टकराव की गंभीर समस्या को फिर से उजागर किया है। ग्राम पंचायत धूमाडाड़ सहित आसपास गांव के लोगों ने बताया कि “हाथी आए दिन खेतों को नष्ट करते हैं, लेकिन अब तो जानलेवा हमले होने लगे हैं। वन विभाग को तत्काल ठोस कदम उठाने चाहिए।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top