70 वर्षीय बुजुर्ग की टांगी से मारकर हत्या आपसी रंजिश की आशंका पुलिस जुटी जांच में…..
CG Samachar24.in
संचालक :- दीपक गुप्ता….✍️
सूरजपुर :- जिले के नैनपुर गांव में बीते देर रात एक दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी। गांव के 70 वर्षीय बुजुर्ग बुधराम की टांगी से हमला कर निर्मम हत्या कर दी गई। इस वारदात ने ग्रामीणों में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है, और पुलिस ने मामले की गहन जांच शुरू कर दी है। बहरहाल यह घटना न केवल नैनपुर गांव बल्कि पूरे सूरजपुर जिले के लिए एक गंभीर चेतावनी है। प्रशासन और पुलिस पर अब यह जिम्मेदारी है कि दोषी को जल्द से जल्द सजा दिलाकर ग्रामीणों में विश्वास बहाल किया जाए।
मिली जानकारी के मुताबिक यह खौफनाक घटना बीती रात करीब 1:00 बजे से 2:00 बजे के बीच घटी। ग्रामीणों के बताऐ अनुशार गांव के ही एक व्यक्ति ने बुधराम पर टांगी से ताबड़तोड़ हमला किया। गंभीर रूप से घायल बुधराम को तत्काल जिला चिकित्सालय ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हमलावर ने बुजुर्ग पर बेरहमी से प्रहार किए, जिससे उनकी हालत अत्यंत नाजुक हो गई थी।

घटना की सूचना मिलते ही सूरजपुर पुलिस मौके पर पहुंची और पहुंच कर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा और संदिग्ध की तलाश में छानबीन तेज कर दी है। प्रारंभिक जांच में हत्या के पीछे आपसी रंजिश की आशंका जताई जा रही है, हालांकि पुलिस ने अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है।
इस निर्मम हत्याकांड के बाद नैनपुर गांव में तनाव का माहौल है। ग्रामीणों ने प्रशासन से त्वरित कार्रवाई और दोषी को कड़ी सजा देने की मांग की है। बुधराम के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं दूसरी तरफ घटना की जानकारी मिलते ही घटना स्थल पर पुलिस टीम पहुंचकर घटनास्थल से कुछ अहम सुराग जुटाए हैं और संदिग्ध की पहचान करने में जुटी हुई । सूत्रों की मानें तो जल्द ही आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जाएगी। पुलिस ने ग्रामीणों से शांति बनाए रखने की अपील की है और आश्वासन दिया है कि इस मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी ।
