Headlines

बसकर में बदहाल रास्ता बनी ग्रामीणों की बड़ी समस्या, स्कूली बच्चों की आवागमन हुई बाधित प्रशासन से स्थायी समाधान की मांग…..

CG Samachar 24.in

संचालक :- दीपक गुप्ता….✍️

सूरजपुर :- विकासखंड भैयाथान अंतर्गत ग्राम पंचायत बसकर के नागमुड़ा क्षेत्र में स्टेट हाइवे 12 मुख्य सड़क से साहूपारा तक जाने वाला एकमात्र मार्ग पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुका है। यह रास्ता तालाब की मेड़ से होकर गुजरता है, जो बारिश के चलते कीचड़ और दलदल में तब्दील हो गया है। इस मार्ग पर लगभग चार परिवारों का आवागमन निर्भर है, जिनमें छोटे बच्चे, छात्र, बुजुर्ग और महिलाएं शामिल हैं।

बसकर साहूपारा के ग्रामीण जन लगभग 75 वर्षों से निवासरत हैं लेकिन बारिश के दिनों में यह और विकराल रूप ले लेती है। बच्चों की स्कूल जाने की राह मुश्किल हो गई है, वहीं बीमार व्यक्तियों को अस्पताल तक ले जाना भी चुनौती बन गया है।इस मार्ग पर कुछ ग्रामीणों का निजी भूमि होने के कारण रास्ता नहीं बन पा रहा है।स्थानीय निवासी परमेश्वर साहू ने बताया कि बारिश में पूरा रास्ता कीचड़ से भर जाता है, जिससे बच्चे, महिलाएं, बुजुर्ग फिसल जाते हैं। यह स्थिति अब सिर्फ एक स्थानीय समस्या नहीं बल्कि मानवाधिकार और बच्चों के शिक्षा के अधिकार का भी उल्लंघन बनती जा रही है।

ग्रामीणों ने पत्रकारों को बताया कि सुशासन तिहार के दौरान आवेदन क्रमांक 25143272000006 के माध्यम से इस समस्या को उठाया गया था, लेकिन रास्ता निजी भूमि पर होने के कारण कोई स्थायी निर्माण कार्य नहीं हो पाया। भूमि मालिक की अनुमति के अभाव में पंचायत और प्रशासन दोनों ही कार्य करवाने में असमर्थ हैं।

इस संबंध में ग्राम पंचायत बसकर के सरपंच सुरेश सिंह ने बताया कि हम स्थिति से अवगत हैं, लेकिन यह मार्ग निजी भूमि पर है। हालांकि यदि यह रास्ता वर्षों से उपयोग में है, तो ग्रामसभा व प्रशासन की अनुशंसा से इसे सार्वजनिक उपयोग हेतु दर्ज किया जा सकता है। पंचायत समन्वय की भूमिका निभाएगी ताकि किसी की निजी संपत्ति का हनन न हो और नागरिकों को मूलभूत सुविधा भी मिल सके।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top